October 19, 2024

ख़बरे टी वी – आज नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने मरम्मती गैंग को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना… जानिए पूरी खबर

चापाकलों की मरम्मती के लिए प्रत्येक प्रखंड के लिए एक-एक मरम्मती गैंग किया गया है तैनात

आज नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने मरम्मती गैंग को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना…

ख़बरे टी वी – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – आने वाले गर्मी के मौसम में पेय जल को लेकर लोगों को किसी भी तरह की असुविधा नहीं हो, इस उद्देश्य से लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा चापाकलों की मरम्मती के लिए प्रत्येक प्रखंड के लिए एक-एक दल, कुल 20 दल को तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी श्री शशांक शुभंकर ने आज मरम्मती दल (गैंग) के वाहनों को समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रत्येक गैंग में 4 से 5 तकनीकी रूप से जानकार कर्मी हैं।
प्रत्येक प्रखंड के लिए मरम्मती गैंग को अलग से वाहन उपलब्ध कराया गया है। मरम्मती दल के कर्मी संबंधित प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण करेंगे तथा खराब तथा मरम्मती योग्य पाए जाने वाले चापाकलों की मरम्मती सुनिश्चित करेंगे।
मरम्मती के बाद स्थानीय प्रतिनिधियों से मरम्मती किए गए कार्य से संबंधित सोशल सर्टिफिकेट भी प्राप्त करेंगे।

जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने कार्यपालक अभियंता , रामाशंकर सिंह पीएचईडी को लगातार मरम्मती कार्यों का अनुश्रवण सुनिश्चित करने को कहा है।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त, नगर आयुक्त, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी बिहार शरीफ आदि उपस्थित थे।

Other Important News