सोहसराय स्थित सूर्य मंदिर के सामने पंचाने नदी की शाखा पर इंद्रधनुषी पुल के लिये डॉ सुनील कुमार ने किया शिलान्यास…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: लंबे समय से प्रतीक्षित इंद्रधनुषी पुल के निर्माण का सपना आखिरकार साकार होने की दिशा में बढ़ गया। सोहसराय स्थित सूर्य मंदिर के सामने पंचाने नदी की शाखा पर इस पुल का शिलान्यास बिहार सरकार में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने किया। करीब 1 करोड़ 78 लाख रुपये की लागत से बनने वाला यह पुल न केवल स्थानीय लोगों की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करेगा, बल्कि इस क्षेत्र के विकास और पर्यटन को भी नई दिशा देगा।शिलान्यास के अवसर पर मंत्री डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि यह पुल सिर्फ एक निर्माण परियोजना नहीं है, बल्कि बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र की विकास यात्रा का एक महत्वपूर्ण अध्याय है। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि आज अपने बिहारशरीफ परिवार की उपस्थिति में इस पुनीत कार्य का शुभारंभ करना मेरे लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है। यह इंद्रधनुषी पुल आने वाले समय में यहां के ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को भी नई पहचान दिलाएगा। डॉ. सुनील ने विश्वास जताया कि इंद्रधनुषी पुल के बनने से सोहसराय क्षेत्र और पंचाने नदी का तट पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनकर उभरेगा। सूर्य मंदिर और आसपास के धार्मिक स्थलों पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए यह वरदान साबित होगा। इसके अलावा यह इलाका सामाजिक, सांस्कृतिक और आर्थिक दृष्टि से भी नई संभावनाओं को जन्म देगा। उन्होंने कहा कि बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र को पूरे बिहार में एक मॉडल क्षेत्र के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसी कड़ी में इस नवरात्र के दौरान लगभग 150 योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया जाएगा। इन योजनाओं में सड़क, पुल, शिक्षा, स्वास्थ्य और बुनियादी ढांचे से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट शामिल हैं।मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार का लक्ष्य ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों का समान रूप से विकास करना है। बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र को उत्कृष्ट बनाने की दिशा में निरंतर कार्य हो रहा है और आने वाले दिनों में यहां के लोग विकास की नई ऊंचाइयों को देखेंगे।
