अनिल कुमार अकेला ने आज अनुग्रह नारायण पार्क में समाधान यात्रा के तहत एक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित…

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें तव : बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र (172) से राष्ट्रीय जनता दल के प्रबल दावेदार एवं वरिष्ठ नेता अनिल कुमार अकेला ने आज अनुग्रह नारायण पार्क (गांधी पार्क) में समाधान यात्रा के तहत एक जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित किया।
जनसंवाद को संबोधित करते हुए श्री अकेला ने कहा कि बिहार शरीफ की पाँच प्रमुख समस्याएँ हैं –
1. यातायात समस्या का निदान
2. पार्किंग जोन की स्थापना
3. वेंडिंग जोन की व्यवस्था
4. सार्वजनिक मुत्रालय का निर्माण
5. स्मार्ट सुलभ शौचालय का निर्माण
उन्होंने कहा कि इन समस्याओं से नागरिक वर्षों से परेशान हैं, लेकिन स्थानीय विधायक डॉ. सुनील कुमार और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (जो इसी जिले नालंदा से आते हैं) ने अब तक इन पर कोई ठोस कदम नहीं उठाया। यही कारण है कि बिहार शरीफ बदहाली और अव्यवस्था का सामना कर रहा है।
श्री अकेला ने स्पष्ट कहा—
“यह सरकार और विधायक जनता की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं रखते। अब बदलाव की आवश्यकता है। तेजस्वी यादव को लाइए, नया बिहार बनाइए। समाधान यात्रा के माध्यम से इन समस्याओं का स्थायी निदान होगा।”
इस जनसंवाद में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया। प्रमुख उपस्थितियों में नालंदा जिला खुदरा व्यावसायिक संघ के जिला अध्यक्ष संजीत कुमार गुप्ता, उमेश गुप्ता, संजू गुप्ता, योगासन प्रमुख अविनाश कुमार, पप्पू गुप्ता, डोमन साब, राजकुमार साहू, बलराम चंद्रवंशी, रामकुमार यादव सहित अनेक महिला एवं पुरुष नागरिक शामिल हुए
