13 साल का शिव प्रताप सिंह एयर पिस्टल निशानेबाजी में नेशनल के लिए चयनित….
नौवीं ईस्ट जोन शुटिंग चैम्पियनशिप 2025 संपन्न…
बिहार को मिला 11 स्वर्ण ,13 रजत व
7 कांस्य पदक..

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा स्थित इंडोर शूटिंग रेंज में चल रहे नौवीं ईस्ट जोन शुटिंग चैम्पियनशिप 2025 का समापन हो गया। प्रतियोगिता 15 से 19 सितंबर तक चला । जिसमें जोन अंतर्गत बिहार , पश्चिम बंगाल ,उड़ीसा ,झारखंड , उत्तराखंड एवं अंडमान-निकोबार द्वीप समूह के निशानेबाज ने निशाना साधा।यह चैम्पियनशिप भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के तत्वावधान बिहार स्टेट रायफल एसोसिएशन (बीएसआरए) द्वारा और एनआरएआई मैच बुक के नियमों और विनियमों के अनुसार आयोजित की गई। जिसका मेजबानी बीएसआरए ने की। प्रतियोगिता में 15 और 16 को 10 मी एयर राइफल जबकि 18 और 19 सितंबर को एयर पिस्टल की स्पर्धा हुई। जिसमें राइफल
में बेहतर करने वाले निशानेबाज को बुधवार को अतिथियों ने सम्मानित किया। जबकि पिस्टल में बेहतर
परफॉर्मेंस करने वाले निशानेबाज को शुक्रवार को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में
शिवहर विधायक चेतन आनंद ,
जिला खेल पदाधिकारी शालिनी प्रकाश ,बीएसआरए के उपाध्यक्ष गया प्रसाद ,शूटिंग रेंज के प्रभारी उमेश पासवान आदि मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन प्रशिक्षक कौशल नौगरैया ने किया। जिन्होंने निशानेबाज को मेंडल पहनाकर सम्मानित किया। जिनमें
पुरुष वर्ग में बिहार से अभिषेक ,बंगाल से सोमनाथ झारखंड से रोशन तथा महिला वर्ग में झारखंड से स्नेहा ,बंगाल से अर्पित व राकटीमा को क्रमशः स्वर्ण रजत व कांस्य पदक से सम्मानित किया गया। जूनियर महिला में झारखंड से स्नेहा , बंगाल से ऊषाश्री व झारखंड से बिंदु एवं यूथ पुरुष में बिहार से शिव प्रताप , छत्तिसगढ़ से मो. अयान तथा
बिहार से तनमय जबकि यूथ महीला में छत्तिसगढ़ से गूरसीमार , बंगाल से सुब्रना को क्रमशः स्वर्ण रजत व कांस्य से सम्मानित किया गया।इसके साथ ही सब यूथ पुरुष में बिहार से शिव प्रताप , छत्तिसगढ़ से मो अयान व झारखंड से अदित्य को क्रमशः स्वर्ण रजत व कांस्य पदक से सम्मानित किया गया।
पहली बार बिहार में दो जगहों पर सफल आयोजन
इंडोर शूटिंग रेंज के प्रभारी श्री पासवान ने बताया कि पटना के बिक्रम व नालंदा जिला के कल्याण बिगहा में पहली बार 9वीं ईस्ट ज़ोन शूटिंग चैंपियनशिप का सफल आयोजन हुआ। जिसमें
विक्रम के साकेत सिंह शूटिंग अकादमी में 25 मी पिस्टल और 50 मी राइफल स्पर्धा जबकि कल्याण बिगहा इंडोर शूटिंग रेंज में 10
मी एयर राइफल व एयर पिस्टल का सफल आयोजन किया गया। जिसमें निशानेबाज ने निशाना साधा।
बिहार के खिलाड़ियों ने किया शानदार प्रदर्शन
प्रभारी श्री पासवान ने बताया कि बिक्रम में बिहार के निशानेबाज ने कुल 11 स्वर्ण ,13 रजत व 7 कांस्य पदक अपने नाम किए, जिनमें कलयाण बिगहा में एयर राइफल में दो स्वर्ण ,दो रजत और 4 कांस्य पदक एवं एयर पिस्टल में छः स्वर्ण , एक रजत और एक कांस्य पदक शामिल हैं।
दिल्ली , बंगाल व झारखंड से पहुंचे थे तकनीकी अधिकारी व विशेषज्ञ
प्रभारी श्री पासवान ने बताया कि
इस सफल आयोजन में दिल्ली , पश्चिम बंगाल व झारखंड से तकनीकी अधिकारी व विशेषज्ञों का अहम योगदान रहा। जिसमें कल्याण बिगहा में दिल्ली से टारगेट तकनीकी अधिकारी अशोक कुमार व रिजल्ट टाईमिंग स्कोर (आरटीएस) प्रेम प्रकाश , झारखंड से रेंज ऑफिसर मधुर अग्रवाल व पश्चिम बंगाल से पिंकी पासवान थे। जबकि बिक्रम में
पश्चिम बंगाल से रेंज ऑफिसर
कल्याण शिफ्ट मिश्रा ,आशिश नामक व शूभम मोरो शामिल थे।

13 साल के शिव प्रताप राष्ट्रीय के लिए चयनित
प्रशिक्षक कौशल नौगरैया ने बताया कि इसमें कंट्रोल यूनिट ,इलेक्ट्रॉनिक टारगेट मशीन आदि मशीन लगा रहता है। जिसमें टारगेट मशीन में लगे सेंसर से स्कोर की गिनती होती है। उन्होंने बताया कि कल्याण बिगहा में एक लाईन में 35 निशानेबाज 10 मीटर की दूरी से निशाना लगाते हैं। जिसमें 50 मिनट में 40 बार शूट करना होता है।हरेक शूट की वैल्यू 10 होती है । सभी
ऑनलाइन होती है।जिसका
कंट्रोलिंग कंट्रोल रूम से होता है। उन्होंने बताया कि बिहार से मात्र 13 वर्ष के शिव प्रताप सिंह ने एयर पिस्टल में 371 स्कोर लाकर पहले स्थान पर रहा।जो नेशनल के लिए चयनित हुआ है।वह एक साल से इस क्षेत्र में है। जबकि करिब एक माह से कल्याण बिगहा इंडोर शूटिंग रेंज में प्रशिक्षण ले रहे हैं।वह मूल रूप से छपरा जिला के निवासी है।जो आर्मी कैंट हैदराबाद में पढाई करते हैं।उनके पिता इंडियन आर्मी है।
68 वां नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में बिहार से कई निशानेबाज करेंगें प्रतिनिधित्व
प्रभारी श्री पासवान ने बताया कि
आगामी 12 दिसंबर से 68 वां नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप (एनएससीसी) प्रस्तावित है। जो नई दिल्ली के तुगलकाबाद स्थित डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज स्टेडियम में एयर पिस्टल तथा भोपाल के बरखेड़ा में स्थित मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में एयर राइफल की प्रतियोगिता होगी। जिसमें पुरे देश के सभी पांच जोन(ईस्ट ,वेस्ट , नार्थ , साउथ व नार्थ-ईस्ट जोन ) से चयनित निशानेबाज राष्ट्रीय स्तर खेलेंगे ।
लोगों ने दी बधाई
इस उपलब्धि पर बीएसआरए के अध्यक्ष सह डीजीपी विनय कुमार ,
बीएसआरए के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह ,बीएसआरए के उपाध्यक्ष गया प्रसाद ,शिवहर विधायक चेतन आनंद ,बीएसआरए के सहायक सचिव मृत्युंजय कुमार ,
दरभंगा राइफल कल के अध्यक्ष आलोक कुमार आदि ने
बधाई दी है एवं उज्जवल भविष्य की कामना की है।
रिपोर्ट : हरि ओम
