October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा जिले के पांच आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि के भुगतान की जिलाधिकारी ने दी स्वीकृति

जिला के पांच आंगनवाड़ी सेविका/सहायिका के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह अनुदान राशि के भुगतान की जिलाधिकारी ने दी स्वीकृति

 

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – समाज कल्याण विभाग के प्रावधान के अनुसार सेवा अवधि के दौरान आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका की मृत्यु होने पर उनके निकटतम आश्रित को चार लाख रुपए अनुग्रह अनुदान के रूप में भुगतान किया जाता है।
जिलाधिकारी द्वारा जिला के पांच मृत आंगनवाड़ी सेविका/ सहायिका के निकटतम आश्रितों को अनुग्रह अनुदान की राशि के भुगतान की स्वीकृति प्रदान की गई है।
हरनौत परियोजना कार्यालय के आंगनवाड़ी केंद्र कोड संख्या-33 की सहायिका स्वर्गीय मीना देवी, सरमेरा परियोजना कार्यालय के आंगनवाड़ी केंद्र कोड संख्या 111 की सेविका स्वर्गीय ममता देवी, बेन परियोजना के आंगनवाड़ी केंद्र कोड संख्या 62 की सहायिका स्वर्गीय श्यामफुल देवी तथा राजगीर परियोजना कार्यालय के केंद्र कोड संख्या 3 की सेविका स्वर्गीय सुनैना कुमारी एवं केंद्र कोड संख्या 41 की सहायिका स्वर्गीय लीला देवी के निकटतम आश्रितों को चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान राशि का भुगतान किया जाएगा।

 

Other Important News