10 मीटर एयर राइफल की प्रतियोगिता संपन्न,बिहार से अंशु राज,साताक्षी व आशय का हुआ चयन..

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.
.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..
… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …
@ख़बरें Tv: नालन्दा जिले के कल्याण बिगहा इंडोर शूटिंग रेंज परिसर में चल रहे पांच दिवसीय नौवीं ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप में 10 मी एयर राइफल की प्रतियोगिता मंगलवार को संपन्न हो गई। वहीं भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) द्वारा इस प्रतियोगिता का दायित्व बिहार स्टेट रायफल एसोसिएशन (बीएसआरए) को है। जिसमें उक्त परिसर में रायफल प्रतियोगिता के समापन समारोह में निशानेबाज को सम्मानित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में
एनआरएआई के उपाध्यक्ष सह पश्चिम बंगाल राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष वीके ढल , शिवहर विधायक चेतन आनंद ,बीएसआरए के उपाध्यक्ष गया प्रसाद ,बीएसआरए के सचिव कुमार त्रिपुरारी सिंह आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन शूटिंग रेंज के प्रशिक्षक कौशल नौगरैया ने किया। प्रतियोगिता में जोन अंतर्गत बिहार , झारखंड , पश्चिम-बंगाल ,अंडमान-निकोबार , उड़िसा और छत्तिसगढ़ समेत कुल छः राज्य के 249 निशानेबाज ने निशाना साधा। जिसमें दिल्ली से टारगेट तकनीकी अधिकारी अशोक कुमार व रिजल्ट टाईमिंग स्कोर (आरटीएस) प्रेम राज , झारखंड से रेंज ऑफिसर मधुर अग्रवाल व पश्चिम बंगाल से पिंकी पासवान थे। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय तथा तृतीय को क्रमशः गोल्ड ,
सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल से अतिथियों ने सम्मानित किया ।जिसमें महिला वर्ग में उड़ीसा के प्रियांशा प्रथम , झारखंड के तन्नू द्वितीय , बिहार के आयश तृतीय जबकि पुरुष वर्ग में बंगाल के देबांगनीश प्रथम ,बिहार के अंशु द्वितीय व बंगाल के सूभारा तृतीय स्थान पर रहे। वहीं थूथ महिला वर्ग में
उड़ीसा के प्रियांशा प्रथम ,
झारखंड के तन्नू द्वितीय , बिहार के आयश तृतीय स्थान पर रही। जबकि थूथ पुरुष वर्ग में बंगाल के देबांगनीश प्रथम , झारखंड के विकेक द्वितीय व बिहार के अंशु तृतीय स्थान पर रहा।उधर जूनियर महिला वर्ग में उड़ीसा के प्रियांशा प्रथम , झारखंड के तन्नू द्वितीय व बिहार के आयश तृतीय स्थान एवं जूनियर पुरुष वर्ग में
बंगाल के देबांगनीश प्रथम , बिहार के अंशु द्वितीय तथा झारखंड के अवतार तृतीय स्थान पर रहा।उधर सब यूथ महिला वर्ग में उड़ीसा के प्रियांशा प्रथम ,बिहार के शाताक्षी द्वितीय व झारखंड के तन्नू तृतीय एवं सब यूथ पुरुष वर्ग में बंगाल के देबांगनीश प्रथम , उड़ीसा के सौम्या रंजन द्वितीय तथा बंगाल के सनयाक तृतीय स्थान पर रहा। समारोह में मुख्य अतिथि समेत अन्य ने संबोधित किया। वहीं बीएसआरए के सचिव श्री सिंह ने कहा कि खेल विभाग एवं बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा किए जा रहे प्रयासों से इस प्रकार की प्रतियोगिता संभव हो रही है। बताया कि यहां से चयनित होने के उपरांत 68 वां नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।जो आगामी 12 दिसंबर से दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज स्टेडियम में एयर पिस्टल तथा भोपाल के मध्य प्रदेश स्टेट शूटिंग एकेडमी में एयर राइफल की प्रतियोगिता प्रस्तावित है। जिसमें पुरे देश के सभी पांच जोन से निशानेबाज भाग लेंगे। वहीं कल बृहस्पतिवार से 10 मीटर एयर राइफल की प्रतियोगिता शुरू होगें।मौके पर
बीएसआरए के उपाध्यक्ष बीके माकरा , प्रशिक्षक लक्ष्मी शंकर उज्जैन , प्रशिक्षक निलेश कुमार आदि शामिल थे।
रिपोर्ट: हरि ओम
