• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: बिहार में पहली बार 9वीं ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज…

Bykhabretv-raj

Sep 16, 2025

 

 

 

 

 

 

 

9वीं ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप शुरू…

बिहार में पहली बार 9वीं ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप का आगाज…

पहले दिन 10 मी एयर राइफल पर शूटर ने किया शूट…

 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv: प्रदेश के पटना स्थित विक्रम और नालंदा जिला के कल्याण बिगहा इंडोर शूटिंग रेंज परिसर में पहली बार नौवीं ईस्ट जोन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 की शुरुआत सोमवार से हुई।यह प्रतियोगिता आगामी 19 सितंबर तक चलेंगे।जिसकी मेजबानी बिहार स्टेट रायफल एसोसिएशन कर रहे हैं।वहीं शूटिंग रेंज के प्रभारी उमेश पासवान ने बताया कि इसमें जोन अंतर्गत बिहार , झारखंड , पश्चिम-बंगाल ,अंडमान-निकोबार , उड़िसा और छत्तिसगढ़ समेत कुल छः राज्य के निशानेबाज भाग ले रहे हैं। पहले दिन 10 मी एयर राइफल( एनआर) में कुल 119 पुरुष व महिला ( इंडिविजुअल) ने निशाना साधा। जिसमें जूनियर ,यूथ व सब यूथ की निशानेबाज थे। उन्होंने बताया कि महिला वर्ग में झारखंड के तन्नू वर्मा, बिहार के एलीना जुबैर और उडी़सा के संजना साहू क्रमश प्रथम , द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त की।उनका स्कोर 400 में क्रमशः 393 ,390 व 388 रहा। जबकि पुरुष वर्ग में प्रथम , द्वितीय व तृतीय पर पश्चिम बंगाल का कब्जा रहा है। जिसमें सुभारा मंडल का 400 में 387 स्कोर ,गौरव सिंह का 387 एवं मनोजा कुमार पाडे का 386 रहा।
बताया कि इस आयोजन में दिल्ली, पश्चिम बंगाल व झारखंड से भी शूटिंग के विशेषज्ञ और तकनीकी अधिकारी संभाल रहे हैं । जिसमें टारगेट तकनीकी अधिकारी सह आरटीएस अशोक कुमार , रिजल्ट टाईमिंग स्कोर (आरटीएस) प्रेम कुमार ,रेंज ऑफिसर मधुर अग्रवाल व पिंकी पासवान आदि शामिल हैं।बताया कि यहां से चयनित होने के उपरांत 68 वां नेशनल शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेंगे।जो आगामी 12 दिसंबर से दिल्ली के डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज स्टेडियम में एयर पिस्टल तथा भोपाल के मध्य प्रदेश स्टेट शूटिंग एकेडमी में एयर राइफल की प्रतियोगिता प्रस्तावित है। जिसमें पुरे देश के सभी पांच जोन से निशानेबाज भाग लेंगे।इस दौरान प्रशिक्षक में लक्ष्मी शंकर उज्जैन व निलेश कुमार ने भी सहयोग किया।

 

रिपोर्ट: हरि ओम