ख़बरे टी वी – नालंदा स्थित चीनी बौद्ध मंदिर के सभागार में असंगठित कामगारों एवं पथ विक्रेताओं की एक बैठक की गई…… जानिए पूरी खबर
Khabre Tv – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन स्थल नालंदा स्थित चीनी बौद्ध मंदिर के सभागार में असंगठित कामगारों एवं पथ विक्रेताओं की एक बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता कन्हैया राम ने की । मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए फुटपाथ दुकानदार संघ के राज्य समन्वयक सह असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार पासवान ने कांग्रेस पार्टी की मजबूती को लेकर अधिक से अधिक डिजिटल सदस्यता अभियान के तहत सदस्य बनाने का संकल्प कामगारों एवं वेंडरों को दिलवाया ।
मौके पर डॉ पासवान ने सभी ठेला व रिक्शा चालकों, फुटपाथ दुकानदारों, भवन निर्माण कामगारों, जैसे विभिन्न क्षेत्र के स्वरोजगार करने वाले मजदूरों को ई – श्रमिक कार्ड बनाने पर भी जोर दिया । ताकि आने वाला समय में विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके । डॉ पासवान ने संगठन की मजबूती को लेकर कई समितियों का भी गठन किया , जिसमें नालंदा फुटपाथ दुकानदार अधिकार मंच शाखा (नालंदा मोड़) का गठन कर 25 सदस्यीय कार्यकारिणी कमेटी में कन्हैया राम को संयोजक , अरविंद कुमार उर्फ शत्रुघ्न रविदास, झालो देवी को उप संयोजक एवं मुकेश कुमार को सचिव बनाया गया।
मौके पर राजगीर नगर परिषद के ब्रांड एंबेसडर लोक गायक भैया अजीत ने मजदूरों के हक और अधिकार को लेकर गानों के माध्यम से जागरूक किया।
इस अवसर पर केकेसी के राज्य कोषाध्यक्ष कर्मवीर कुमार, अनिल गिरी , गुड्डू कुमार, फिरोज कुमार, जागो राम, बद्री कुमार, श्रवण ठाकुर, अरविंद कुमार उर्फ शत्रुघन रविदास, सुनीता देवी, मंजू देवी, झालो देवी आदि सैकड़ों लोग मौजूद थे।