November 25, 2024

ख़बरे टी वी – नेहरू युवा केंद्र नालंदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में समापन समारोह एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण

 आज शनिवार को नेहरू युवा केंद्र नालंदा युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वधान में न्यू गोल्डन स्टार क्लब पंडितपुर राजगीर के सहयोग से दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन समारोह एवं विजेताओं को पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन कृषि फर्म मैदान पंडितपुर राजगीर के प्रांगण में किया गया। इस समापन समारोह में उमराव प्रसाद निर्मल महासचिव राजगीर विकास समिति ने कहा कि खेलकूद से ही शारीरिक विकास संभव है ,इसलिए बच्चों को खेलने की भी छूट देना चाहिए जिससे वो अपने जिला का नाम रौशन कर सके। मौके पर उपस्थित कृष्णा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ रजनीश रंजन ने कहा कि आज के समय में पढ़ाई के साथ साथ खेल भी नितान्त आवश्यक है। खेल कूद आय का भी जरिया है। अगर प्रोफेशनली रूप में खेला जाए तो हम अपने परिवार एवं समाज का नाम भी रोशन कर सकते हैं।

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी अत्यंत जरूरी -डॉ रजनीश रंजन

बताते चले कि दो दिनों के दौरान विभिन्न तरह के खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शिवानी क्लब राजगीर को हराकर पावापुरी क्लब विजेता रहा। कबड्डी में स्वर्गीय जागो यादव क्लब बस स्टैंड को हराकर

प्रयास युवा क्लब दांगी टोला राजगीर विजेता रहा ।
वहीं बालिका वर्ग में 100 मीटर की दौड़ में सुरुचि कुमारी, स्लो साइकिल रेस में स्वीटी कुमारी, म्यूजिकल चेयर रेस में स्नेहा राजवंशी, दूसरी तरफ बालक वर्ग में 200 मीटर दौड़ में सोनू कुमार, 400 मीटर में सुजीत कुमार, 800 मीटर में अनमोल कुमार, 1600 मीटर में हरेराम कुमार, 3000 मीटर में माधव राज उर्फ गदर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । लोक प्रिय खेल फुटबॉल प्रतियोगिता में न्यू गोल्डन स्टार क्लब पण्डितपुर को हरा कर आजाद युवा क्लब साइडपर राजगीर ने जीत प्राप्त किया ।

मौके पर वार्ड पार्षद उमेश रजक, वार्ड पार्षद श्रवण कुमार यादव, वार्ड पार्षद बिरजू कुमार, समाजसेवी महेंद्र प्रसाद, समाजसेवी लक्ष्मण कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता एवं वार्ड पार्षद डॉ अनिल कुमार, जदयू नेत्री व वार्ड पार्षद मीरा कुमारी , भाजपा राजगीर नगर मंडल के अध्यक्ष व वार्ड पार्षद विकास कुशवाहा, समाजसेवी व जिला स्तरीय प्रशिक्षक पंचायती राज विभाग बिहार रमेश कुमार पान ने संयुक्त रूप से सभी विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। नेहरू युवा केंद्र के लेखापाल शिवनारायण दास ने अतिथियों का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन किया।

Other Important News