November 23, 2024

ख़बरे टी वी – उन्होंने कहा कि बचपन से ही कक्षा में ज्ञान – विज्ञान के प्रति विद्यालय प्रबंधन द्वारा जो जागरुकता पैदा करने का कार्य किया जा रहा है ….. जानिए पूरी खबर

 

हिलसा में विज्ञान प्रदर्शनी का डा. मानव ने किया उद्घाटन..

 

 

Khabrr Tv – 9334598481 – अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट – हिलसा ( नालंदा ) आज के बच्चे कल के भविष्य हैं . इनमें अगर शुरू से ही वैज्ञानिक सोंच पैदा किया जाए तो यही बच्चे आने वाले समय में जगदीश चंद्र बसु , डा. विश्वेश्वरैया, अब्दुल कलाम , भाभा की तरह देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन करेंगे . उक्त बातें ज़िला स्वीप आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने शुक्रवार को मई ग्राम स्थित सरदार पटेल हाई स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी के उद्घाटन के अवसर पर कही . उन्होंने कहा कि बचपन से ही कक्षा में ज्ञान – विज्ञान के प्रति विद्यालय प्रबंधन द्वारा जो जागरुकता पैदा करने का कार्य किया जा रहा है . वह सचमुच अनुकरणीय और काविले तारीफ़ है . प्रदर्शनी के शुभारम्भ के मौक़े पर पहुँचे मुख्य अतिथि डा. मानव एवं अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत सर्वप्रथम विद्यालय के निदेशक वीरेश कुमार , आनंद कुमार एवं जूली कुमारी ने बुके भेंट कर किया .

 

 

आगत अतिथियों के सम्मान में बच्चियों ने स्वागत गान की प्रस्तुति की . उक्त विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र छात्राओं द्वारा पेरिस्कोप, फ़िल्म प्रोजेक्टर , पवन चक्की प्रोजेक्ट , अवशिष्ट पदार्थों से बहुपयोगी सामग्री बनाने की कला , चिमनी प्रदूषण मुक्त भवन निर्माण , आधुनिक क़ोविड अस्पताल , रूम हीटर , सौर्य मंडल समेत विभिन्न प्रकार के विज्ञान उपकरण प्रदर्शित किया गया जिसे देख ग्रामीण अभिभावक काफ़ी उत्साहित थे . इस दौरान संस्थान के निदेशक वीरेश कुमार , जूली कुमारी , आनंद कुमार ने बच्चों की हौसला आफ़जाई करते हुए इस तरह के आयोजन में बढ़ चढ़ कर भाग लेने का आह्वान किया . मौक़े पर विशिष्ट प्रोजेक्ट बनाने वाले प्रतिभागी राकेश, मृत्युंजय, रिशुराज, सुबोध, ऋषभ , विश्वकर्मा , पवन , राजेश , कुंदन , रोहित , अमित एवं नीरज को मुख्य अतिथि डा. मानव द्वारा विशेष तौर से प्रोत्साहित किया गया . इस अवसर पर लक्ष्मण पासवान , सरिता देवी , रामाशीष यादव , विकास कुमार , सुजीत कुमार, कारु यादव , पुष्पा देवी , बबीता कुमारी समेत सैंकड़ों अभिभावक एवं ग्रामीण उपस्थित थे .