October 19, 2024

ख़बरे टी वी – स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा जब सभी नागरिक अपनी ज़िम्मेवारी अच्छी तरह समझेंगे . कूड़ा कचरा जहां – तहाँ न फेंककर कूड़ेदान का प्रयोग करें……. जानिए पूरी खबर

 

स्वच्छता अभियान में युवा वर्ग की भूमिका अहम : डा. मानव

 

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट – हिलसा ( नालंदा ) स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 को लेकर समाजसेवी सह ब्राण्ड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने शहर के विभिन्न जगहों पर जागरुकता अभियान चलाया . इसी कड़ी में एसयू कॉलेज के निकट आरसीसी सभागार में छात्र – युवाओं के बीच एक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि गंदगी के ख़िलाफ़ अपने घर से ही सघन अभियान छेड़े जाने की ज़रूरत है . स्वच्छता अभियान तभी सफल होगा जब सभी नागरिक अपनी ज़िम्मेवारी अच्छी तरह समझेंगे . कूड़ा कचरा जहां – तहाँ न फेंककर कूड़ेदान का प्रयोग करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें .

 

 

डा. मानव ने युवा वर्ग से आह्वान किया कि वे पढ़ाई लिखाई के साथ साथ आम जन को गंदगी एवं प्रदूषण के चलते आने वाले ख़तरे के प्रति आगाह करने का मुहिम छेड़ दें . वक्ताओं ने कहा कि स्वच्छता में ही स्वर्ग का वास होता है . इस दौरान प्लास्टिक , पौलीथीन के सम्पूर्ण बहिष्कार पर भी बल दिया गया . समाजसेवी प्रदुमन कुमार ने लोगों से नगर परिषद हिलसा द्वारा जारी स्वच्छता कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर भाग लेने की अपील की .

Other Important News