October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नीला और हरा डब्बा यानी कूड़ेदान का उपयोग को अपनी गायकी के माध्यम से छात्र छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास किया…… जानिए पूरी खबर

स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास :-भैया अजीत

https://youtube.com/watch?v=QbOQO7lFXdk&feature=share

इस न्यूज़ का वीडियो देखने के लिए ऊपर दिया गया लिंक को क्लिक करें

Khabrr Tv – 9334598481 – आदित्य की रिपोर्ट – राजगीर :- मध्य विद्यालय राजगीर बाजार के परिसर में लोहिया स्वच्छता अभियान के अंतर्गत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 की तैयारी हेतु स्कूली कार्यक्रम के तहत नगर परिषद राजगीर के ब्रान्ड एम्बेसडर लोक गायक भैया अजित ने
विद्यालय के छात्र- छात्राओं,शिक्षको के बीच स्वच्छता, कचड़ा प्रबन्धन नीला और हरा डब्बा यानी कूड़ेदान का उपयोग को अपनी गायकी के माध्यम से छात्र छात्राओं को जागरूक करने का प्रयास किया। साथ ही हाथो और दांतों के सफाई के साथ-साथ हाथ धोने का तरीका का अभ्यास करवाया।उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है।

मौके पर उपस्थित जैन सन्त सोहम मुनि जी महाराज ने कहा कि ऐसी पवित्र पावन धरती जिस पर भगवान महावीर स्वामी ने चौदह चातुर्मास किए थे वैसे ही पवित्र धरती को पवित्र बनाने के लिये हम सब को स्वच्छता अपने जीवन मे हर वक्त ख्याल रखना चाहिए और एक जुट होकर स्वच्छ वातावरण का निर्माण करें जिससे कि अनेक गंभीर बीमारियों से भी बचा जा सके।
मौके पर राजगीर रेलवे स्टेशन के पूर्व प्रबंधक मंतोष कुमार मिश्रा ने कहा कि गीत संगीत जागरूकता के लिए एक सशक्त माध्यम है इस माध्यम से लोग ज्यादा सीखते, सुनते और समझते हैं इसलिए हम नगर परिषद राजगीर से निवेदन करेगे की राजगीर के सभी विद्यालयो में यह कार्यक्रम चलाये तथा ब्रान्ड एम्बेसडर भैया अजित जी का लाभ सभी विद्यालयो को मिल सके।

मौके पर समाजसेवी व जागरूकता अभियान के समन्वयक रमेश कुमार ने कहा कि देश मे करोंना के बाद तीसरी लहर दस्तक दे चुकी है इसलिए हमें स्वच्छता को अपनाना बहुत जरूरी है
मौके पर मध्य विद्यालय राजगीर बाजार के शिक्षक अनिल पासवान ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम नगर के सभी स्कूलों में भी चलना चाहिए जिससे कि बच्चों के द्वारा अपने माता-पिता को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर सके।

Other Important News