ख़बरे टी वी – जिला पदाधिकारी नालंदा श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में लघु सिंचाई प्रमंडल,नालंदा द्वारा जल -जीवन- हरियाली के तहत ली गई योजनाओं की समीक्षा …… जानिए पूरी खबर
Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – जिला पदाधिकारी नालंदा श्री योगेन्द्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में लघु सिंचाई प्रमंडल,नालंदा द्वारा जल -जीवन- हरियाली के तहत ली गई योजनाओं की समीक्षा की गई।
कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल नालंदा ने बताया कि उक्त योजना के तहत कुल 64 योजना पर कार्य किए जा रहे हैं जिसमें 57 योजनाओं के कार्य पूर्ण कर लिए गए हैं।
हर खेत को सिंचाई का पानी तथा जल-जीवन- हरियाली के तहत कुल 72 डी पी आर बनाए गए हैं जिसमें जल -जीवन -हरियाली के अंतर्गत 54 तथा है खेत में सिंचाई का पानी के अंतर्गत 13 इकाइयों की तकनीकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है।जल -जीवन- हरियाली के तहत 16 तथा हर खेत में सिंचाई का पानी के तहत कुल 12 इकाइयों को प्रशासनिक स्वीकृति भी प्राप्त हो चुकी है।16 इकाइयों का निविदा का भी प्रकाशन किया गया है जिसमें 10 का निष्पादन भी किया जा चुका है।