November 27, 2024

ख़बरे टी वी – हिलसा के शहर के बिहार रोड स्थित महादेव स्थान के समीप ज़िला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा नुक्कड़ नाटक….. जानिए पूरी खबर

नुक्कड़ नाटक में नशामुक्ति एवं स्वच्छता पर दिया ज़ोर
—————————

 

Khabre Tv – 9334598481 – अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट – हिलसा ( नालंदा ) शहर के बिहार रोड स्थित महादेव स्थान के समीप ज़िला सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें नशामुक्ति एवं स्वच्छता पर विशेष ज़ोर दिया गया . आम्रपाली कला जत्था के सौजन्य से प्रस्तुत इस नुक्कड़ नाटक की शुरुआत करते हुए ज़िला ब्रांड ऐंबेसडर डा. आशुतोष कुमार मानव ने दर्शकों से कहा कि नशा हर तरह के अपराध की जननी है . हँसता – खेलता परिवार नशे के चंगुल में फँस कर बुरी तरह बर्बाद हो जाता है इसलिए न ख़ुद नशा का सेवन करें और ना ही किसी को करने दें . समाजसेवी डा. मानव ने नुक्कड़ नाटक में शामिल सभी पुरुष –
महिला कलाकारों की हौसला आफ़जाई करते हुए कहा कि कला के माध्यम से समाज में फैली हर तरह की बुराइयों का ख़ात्मा सम्भव है . इस काम में लगे सारे लोग साधुवाद के पात्र हैं . उन्होंने नशामुक्ति के साथ साथ स्वच्छता अभियान में नगरवासियों से खुलकर आगे आने का आह्वान किया . हाजीपुर के कलाकारों के आकर्षक प्रदर्शन से लोग काफ़ी प्रभावित हुए तथा नशा का सेवन नहीं करने का संकल्प लिया . इस दौरान नशा का जो हुआ शिकार , उजड़ा उसका घर परिवार “ के थीम पर गीत – संगीत , नाटक की रंगारंग प्रस्तुति की गई जिसे लोगों ने ख़ूब सराहा . इस अवसर पर समाजसेवी मुकेश कुमार, कमल नयन शर्मा , शिव कुमार शर्मा , शैलेश सिंह , बलराम प्रसाद साव , परमेश्वर प्रसाद , योगेन्द्र प्रसाद , उपेन्द्र मिस्त्री , रमेश कुमार , कमलेश कुमार समेत सैंकड़ों नगरवासी उपस्थित थे .