November 23, 2024

ख़बरे टी वी – खाद्य संरक्षण से संबंधित विषयों पर नालंदा के जिला अधिकारी योगेंद्र सिंह के द्वारा उनके कार्यालय में की गई समीक्षा बैठक ……..जानिए पूरी खबर

 

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – नालंदा के जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह द्वारा उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में खाद्य संरक्षण से संबंधित विषयों की समीक्षा की गई।
खाद्य संरक्षा अधिकारी-सह-अभिहित अधिकारी द्वारा समर्पित प्रतिवेदन में पाया गया कि चालू माह में उनके द्वारा लक्ष्य 10 नमूने के विरुद्ध 20 नमूने संग्रहित किए गए।बताया गया कि अब तक इस वर्ष उनके द्वारा 85 नमूने संग्रहित किए गए।चालू माह में 10 जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुए जिसमें 01 नमूने अवमानक(sub-standard) थे।

बताया गया कि अब तक कुल 77 नमूने के जांच प्रतिवेदन प्राप्त हुए हैं।
जिला पदाधिकारी ने पनीर, मशाले इत्यादि के नमूने की जांच कराने के निदेश दिए।उन्होंने अगले बैठक में विस्तृत प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के आदेश दिए।
बैठक में बताया गया कि अब तक कुल 05 अभियोजन के मामले दायर तथा निष्पादित हुए हैं।चालू माह में कुल 38 छापेमारी की गई है तथा कुल 64000 रुपए की दंड राशि अधिरोपित किए गए हैं।
चालू माह में 25 अनुज्ञप्ति के साथ अब तक कुल 85 अनुज्ञप्ति जारी किए गए हैं तथा अब तक कुल 176 पंजीयन हो पाया है।