October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा के भूपेंद्र ने हजारीबाग में आयोजित पावर लिफ्टिंग में जीता स्वर्ण पदक, बिहार के मंत्री श्रवण कुमार ने दी बधाई…. जानिए पूरी खबर

खेल में भी मिलता है पैसा के साथ मान सम्मान श्रवण
हजारीबाग में आयोजित पॉवरलिफ्टिंग में भूपेन्द्र ने जीता था स्वर्ण पदक

 

 

Khabre Tv – 9334599481 – रोहित कुमार की रिपोर्ट – नूरसराय प्रखण्ड के एक छोटे से गाँव गोडीहा का उपेन्द्र सिंह का पुत्र भूपेन्द्र प्रताप सिंह सूबे के नाम कई वार रौशन किया जिस देश मे क्रिकेट खेलना बच्चे पसंद करते वहाँ भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने बचपन से ही पॉवरलिफ्टिंग जैसे प्रतियोगिता को चुना और कई बार बिहार अपना जिला व नूरसराय का नाम रौशन किया भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने झारखंड के हजारीबाग में आयोजित पॉवरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीत लिया।

 

 

इस प्रतियोगिता में भारत के 12 राज्य के प्रतिभागी शामिल हुए थे उन्होंने 750 किलो का वजन उठा कर रिकॉर्ड बनाया उसी को सम्मानित किया बिहार सरकार कैबिनेट मंत्री श्रवण कुमार उन्होंने गुलदस्ता व शॉल देकर भूपेन्द्र प्रताप सिंह का हौसला अफजाई की मंत्री ने कहा कि पहले लोगो बच्चे खेलगे कूदेंगे बनेंगे खराब पड़ेंगे लिखेगे बनेंगे नवाब लेकिन आज उसके उलट है बच्चे खेल कूद के काफी अच्छे कर रहे है पैसा के साथ मान सम्मान कमा रहे है।

 

 

हमे भूपेंद्र प्रताप सिंह जैसे खिलाड़ी पर गर्व है कि नूरसराय एक छोटे से गाँव के उठ कर राट्रीय स्तर पर बिहार का नाम उज्ज्वला किया सरकार खिलाड़ी को निखारने के काम कर रही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के खिलाड़ी को हौसला बढ़ा रहे है सरकारी नौकरी में भी खिलाड़ी को आरक्षण का लाभ मिल रहा।

 

 

इस अवसर पर सी ओ प्रभाकर पटेल , बी डी ओ धनजय कुमार, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार उर्फ सोनी लाल, बबलू कुमार , भूषण कुमार, नरेश पासवान, दीपक पासवान, जयंत यादव , कामेश्वर सिंह,  डॉ सुनील दत्त,  मनरेगा पदाधिकारी आशुतोष कुमार, सी डी पी ओ स्वाति, जदयू नेता सुधीर कुमार, अभिषेक कुमार ,बंटू कुमार आदि लोग उपस्थित थे।

Other Important News