ख़बरे टी वी – नेहरू युवा केंद्र नालंदा की ओर से जल जीवन हरियाली -जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन समुदायिक भवन पंडितपुर राजगीर के प्रांगण में …… जानिए पूरी खबर
Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – नेहरू युवा केंद्र नालंदा, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वाधान में युवा क्लब/महिला मंडल के सहयोग से स्वच्छ ग्राम- हरित ग्राम जल जीवन हरियाली -जल संरक्षण कार्यक्रम का आयोजन समुदायिक भवन पंडितपुर राजगीर के प्रांगण में किया गया।
इस कार्यक्रम में श्रद्धेय श्री मिथिलेश बिहारी वर्मा ,प्रखंड विकास पदाधिकारी , राजगीर माननीय श्री अजीत भैया, ब्रांड एंबेसडर स्वच्छ भारत अभियान, राजगीर, श्री रमेश कुमार पान, पंचायती राज प्रशिक्षक राजगीर, श्री अखिलेश दास, वरिष्ठ समाजसेवी राजगीर, माननीय श्री बिरजू राजवंशी ,वार्ड पार्षद राजगीर,श्री राजमणि गुप्ता, नगर प्रबंधक, राजगीर, ममता कुमारी एसएलआरएम नगर पंचायत राजगीर, श्रीमती अंजनी कुमारी एस आर एल एम राजगीर, सुश्री रूबी कुमारी ,ब्लॉक कोऑर्डिनेटर राजगीर ने संयुक्त रूप से स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया।
इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी ,श्री मिथिलेश बिहारी वर्मा ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहां की जल है -तो जीवन है ।स्वच्छ है तो स्वास्थ्य हैं। स्वच्छता अभियान पर प्रकाश डालते हुए पर्यावरण संरक्षण का चर्चा विस्तारपूर्वक करते हुए युवाओं को इसमें आगे आने के लिए आवाहन किया गया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने वृक्षारोपण करते हुए पर्यावरण संरक्षण का नींव रखा गया। नहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी ने स्वच्छता अभियान राजगीर के ब्रांड एंबेसडर श्री अजीत कुमार भैया जी द्वारा जल बचाओ अभियान का पोस्टर एवं बैनर का प्रदर्शन करते हुए जल बचाओ- वृक्ष लगाओ का शपथ दिलाया गया ।
उन्होंने वर्षा का पानी को कैसे संचित कर हम एक कुआं में तालाब में पोखरा में डालकर रखेंगे एवं उससे हम किस तरह से फायदा लेंगे इस विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया ।साथ ही खुले में शौच से मुक्ति के संबंध में भी चर्चा करते हुए केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का कार्य करते हुए कहा कि प्रत्येक घर में शौचालय निर्माण के लिए सरकार की लक्ष्य है। आप एक कदम आगे बढिएगा तो हम लोग शौचालय घर- घर में बनवा करके खुले में सोच से पूरी तरह मुक्ति दिलाने का जो अभियान हमारे माननीय प्रधानमंत्री ने छेड़ा है उसे हम लोग चुनौतीपूर्ण अमल करते हुए जमीन पर उतारने का कार्य युवाओं के साथ मिलकर करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में केंद्र के लेखापाल श्री शिव नारायण दास ने अतिथियों को स्वागत करते हुए धन्यवाद दिया गया एवं जल बचाओ अभियान में उन्होंने एक नारा दिया कि सबको एक ही बात बताओ वर्षाजल बचाने में हाथ बताओ।