November 24, 2024

ख़बरे टी वी – संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब – भीम राव अम्बेडकर जी का 66 वां परिनिर्वाण दिवस बिहारशरीफ स्थित जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्राबास में आयोजित … जानिए पूरी खबर

शिक्षित बनों संघर्ष करों बाबा साहब के सपनों को साकार कर रहीं सरकार :- श्रवण कुमार

Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – बिहार प्रदेश जनता दल यू के निर्देशानुसार क्रार्यक्रम के अन्तर्गत बिहारशरीफ प्रखंड जनता दल यू बिहारशरीफ के द्वारा आयोजित संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहब – भीम राव अम्बेडकर जी का 66 वां परिनिर्वाण दिवस बिहारशरीफ स्थित, जननायक कर्पूरी ठाकुर छात्राबास किसान बाग में आयोजित की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जेडीयू अध्यक्ष संजय कुशवाहा ने की कार्यक्रम का उदघाटन बाबा साहेब आंबेडकर के चरणों पर पुष्प अर्पित कर बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार के द्वारा की किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बाबा साहब भारत के संविधान के शिल्पकार थें तथा सबसे अच्छा और सबसे बडा सुश्जित संविधान को अपने कुशल नेतृत्व में बनाने का काम किया।

बिहार सरकार के मुखिया नीतीश कुमार जी ने बाबा साहब के सपनों को साकार करनें का काम किया है , महिलाओं को एकल पद एवं ग्राम पंचायत में आरक्षण देकर नौकरियों में पच्चास प्रतिशत का आरक्षण एवं सात निश्चय योजनाओं की शुरुआत सबसे पहलें वंचितो शोषितों से प्रारंभ की गई।

बाबा साहब कहा करतें थे, शिक्षत बनों संघर्ष करों और शिक्षा में इतनी ताकत है, तासीर है, शिक्षित व्यक्ति हमेशा समाज को नई दशा और दिशा दिखानें का काम करते । उन्होंने परिसर में पौधरोपण कर लोगों से पौधारोपण करनें की अपील की तथा कोसुक महादलित परिवार को अंगवस्त्र भेट कर सम्मानित करतें हुए , कार्यक्रम का शुभारंभ करवाया,

इस अवसर पर किसान नेता जगलाल चौधरी , वरिष्ठ उपाध्यक्ष मो0 अरशद, युवा जदयू नेता धनंजय देव, प्रदीप मुखिया, महमूद बक्खो, बबलू सिंह , संजय सर , कपिल मुनि,  प्रदीप कुशवाहा,  शशि कुमार टोनी, किशोर कुणाल, संजीत यादव, सिंटु कुशवाहा, इंदू चौहान, दिनेश साव, छात्र जदयू नेता सन्नी पटेल , जीवन लाल सिंह, धर्मेंद्र कुशवाहा मुन्ना मांझी, राजकुमार मांझी मुन्ना पासवान, उपेन्द्र दिलवाला, विशुनदेव प्रसाद, समेत दर्जनों लोगो ने संबोधित किया और बाबा साहेब के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला।

Other Important News