ख़बरे टी वी – नालंदा के जिला पदाधिकारी योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शक मंडल की टीम का निरीक्षण बिहारशरीफ मंडल कारा में ….. जानिए पूरी खबर
Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – नालंदा के जिला पदाधिकारी श्री योगेन्द्र सिंह के नेतृत्व में प्रदर्शक मंडल की टीम का निरीक्षण बिहारशरीफ मंडल कारा में संपन्न हुआ।
जिला पदाधिकारी ने कैदियों से पहले कोविड टीकाकरण लिए जाने की जानकारी ली तथा वैसे कैदियों जो अभी टीका नहीं ले पाए थे को टीका तुरंत दिलवाने का निदेश दिया।
जिला पदाधिकारी ने सभी कैदियों को निर्भीक होकर किसी भी प्रकार की समस्या के बारे में पूछा।ज्यादातर कैदी हेल्थ से संबंधित समस्याओं का जिक्र किया जिसे मौके पर उपस्थित सिविल सर्जन ने देख लेने का आश्वासन दिया। जिला पदाधिकारी ने हर 15 दिनों में एक हेल्थ कैंप लगाकर स्वास्थ्य समस्याओं के निराकरण करने तथा दवाइयों की उपलब्धता बढ़ाने का निदेश दिया।
कुछ कैदियों जिन्हें शाकाहारी भोजन पसंद है को मांसाहारी भोजन के दिन शाकाहारी भोजन की व्यवस्था उचित तरीके से करने का निदेश जेल अधीक्षक को दिया गया।
एक कैदी के द्वारा दूसरे कैदी से झड़प की बात बताई गई जिसका निराकरण करने का निदेश दिया गया। कुछ कैदियों ने पीने के पानी के खारा होने की शिकायत की जिसकी जांच करने के निदेश पी एच ई डी के कार्यपालक अभियंता को दिए गए।
जिला पदाधिकारी ने महिला कैदियों के वार्ड कस्तूरबा गांधी वार्ड का भी निरीक्षण किया। महिला कैदियों में कुछ को वृद्धावस्था पेंशन का लाभ से आच्छादित करने के निर्देश सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को दिए गए।महिला कैदियों के बच्चों को बाल संरक्षण के योजनाओं के लाभ से जोड़ने का निदेश सहायक निदेशक बाल संरक्षण को दिया गया।उनके बच्चियों को कस्तुरबा आवासीय विद्यालय में रखने का भी निर्देश जिला शिक्षा पदाधिकारी को दिया गया।महिला कैदियों को रोजगार हेतु प्रशिक्षण दिलाने का निदेश डी आर सी सी के प्रबंधक को दिया गया।
जिला पदाधिकारी ने मंडल कारा परिसर में घूम-घूम कर सभी चीजों का अवलोकन किया तथा आवश्यक निदेश दिया।परिसर के अंदर तथा बाहर भवन निर्माण विभाग के द्वार की जा रही कार्यों की जानकारी कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण से लिया गया।
कारा के चहारदीवारी तथा वॉच टावर का भी अवलोकन जिला पदाधिकारी के द्वारा किया गया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी के साथ सिविल सर्जन,अनुमंडल पदाधिकारी बिहारशरीफ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर,जिला शिक्षा पदाधिकारी,जिला प्रोग्राम पदाधिकारी(आई सी डी एस),सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा तथा सहायक निदेशक बाल संरक्षण भी मंडल कारा में उपस्थित थे।