October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नेहरू युवा केंद्र नालंदा की ओर से बिहार शरीफ के प्रांगण में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया… जानिए पूरी खबर

 

 

 Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – नेहरू युवा केंद्र, नालंदा, युवा कार्यक्रम खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के तत्वाधान में युवा क्लब / महिला मंडल के सहयोग से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सदर प्रखंड में पेरू महतो सोमरी कॉलेज , बिहार शरीफ के प्रांगण में संविधान दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

 

 

इस अवसर पर डॉक्टर बृजनंदन प्रसाद प्राचार्य, पेरू महतो सोमरी कॉलेज, प्रोफेसर शिवकुमार प्रसाद ,सहायक प्रोफेसर सह- विभागाध्यक्ष ,रसायन शास्त्र , डॉ, सुरेश कुमार विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र ,नारायण प्रसाद समाजसेवी आनंद वर्मा समाजसेवी माननीय श्री धनंजय कुमार देव ,पूर्व लोकसभा प्रभारी जदयू नालंदा, सुश्री पिंकी गिरी जिला युवा अधिकारी ने संयुक्त रूप से संविधान निर्माता भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए,

 

 

दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। कॉलेज के प्राचार्य ने संविधान की विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा की युवा संविधान के प्रति जागरूक होंगे तभी अन्य लोगों को जागरूक कर पाएंगे ।जिला युवा अधिकारी सुश्री पिंकी गिरि ने संविधान के मूल कर्तव्य एवं मौलिक अधिकारों की जानकारी देते हुए युवाओं को संविधान के प्रति जागरूक रहने के लिए कहा एवं संविधान के विभिन्न अनुच्छेदों की विस्तृत चर्चा की ।

 

 

माननीय श्री धनंजय कुमार देव नालंदा जिला के पूर्व लोकसभा प्रभारी ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर एक पुरुष थे , उनके द्वारा रचित संविधान आज पूरे भारतवर्ष में सभी वर्गों को न्याय , उचित मार्गदर्शन के साथ-साथ हमारे देश की सारी विधि व्यवस्था एवं कार्यपालिका का संचालन सुचारु रुप से किया जा रहा है।

 

 

अंत में केंद्र के लेखा सह-कार्यक्रम सहायक , श्री शिव नारायण दास ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन देते हुए युवाओं से अपील किए कि जीवन में एक बार पूरी संविधान का अध्ययन जरूर करें । तभी अपना कर्तव्य, अपना मौलिक अधिकार की जानकारी होगा ।और अपने साथ-साथ समाज के सेवा में सकारात्मक भूमिका निभाने में अग्रगणी रहेंगे। साथ ही कार्यक्रम को समाप्त किया गया।

 

Other Important News