ख़बरे टी वी – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समर्पित जनसेवा की शानदार उपलब्धियों पर विकास के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम धूमधाम से मनाया …. जानिए पूरी खबर
*जन जन के सेवक हैं नीतीश कुमार जनता के हितेषी पार्टी है जदयू ~मंत्री विजय चौधरी*
Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – आज नालंदा जिला के मुख्यालय बिहार शरीफ के चिल्ड्रन पार्क अंबेर में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के 15 वर्षों की समर्पित जनसेवा की शानदार उपलब्धियों पर समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया ।
कार्यक्रम का उद्घाटन नालंदा के प्रभारी मंत्री एवं बिहार के शिक्षा मंत्री माननीय विजय कुमार चौधरी ने किया। माननीय मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के 15 साल बेमिसाल कार्यक्रम आज इस नालंदा ही नहीं बल्कि पूरे बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में मनाया जा रहा है मैं अपने आप को खुशनसीब मानता हूं कि मैं नीतीश कुमार के कर्मभूमि और जन्मभूमि नालंदा में प्रभारी मंत्री के रूप में काम करने का अवसर प्राप्त हुआ।
कल का बिहार और आज का बिहार में काफी अंतर है जंगलराज से सुशासन के राज तक लोग को काफी कुछ देखने को मिला नीतीश कुमार ने क्राइम कंट्रोल को पूरी तरह से नियंत्रण किया शिक्षा स्वास्थ्य सड़क में अमूलचुक परिवर्तन बिहार में हुआ। सात निश्चय कार्यक्रम चलाकर बिहार के विकास की गाथा लिखी गई नीतीश कुमार ने बिहार में शराबबंदी लागू पर एक नया अध्याय शुरू किया साथ ही साथ त्रिस्तरीय पंचायत में 50% महिलाओं को हिस्सेदारी देकर पूरे भारत में एक ऐतिहासिक कार्य किया।
अस्थामा के विधायक डॉ जितेंद्र कुमार, राजगीर के विधायक कौशल किशोर कुमार, हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी प्रसाद, पूर्व विधायक इंजीनियर सुनील कुमार ,पूर्व विधान पार्षद राजू यादव, पूर्व विधायक चंद्रसेन प्रसाद, नालंदा प्रभारी इंद्रदेव कुशवाहा ने भी कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार के कार्यकलापों नितीश कुमार की नीतियों जनता से जुड़े कार्यक्रमों न्याय के साथ विकास समदर्शी नेतृत्व और समावेशी विकास की भूरी – भूरी प्रशंसा की , वक्ताओं ने कहा की नितीश कुमार का कोई विकल्प नहीं है अद्वितीय मुख्यमंत्री हैं हर क्षेत्र में विकास हुआ है अंतिम व्यक्ति तक विकास हुआ है कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के जिलाध्यक्ष सिया शरण ठाकुर ने की कार्यक्रम का शुभारंभ 15 साल बेमिसाल के तहत बैलून उड़ा कर किया गया जबकि समापन वृक्ष लगाकर किया गया।
धन्यवाद ज्ञापन शैलेंद्र मुखिया ने किया इस अवसर पर शंकर कुमार , असगर शमीम, बनारस प्रसाद सिंह , मुन्नी देवी , मीरा कुमारी , फुल कुमारी , राजीव रंजन पटेल , अरुण कुमार वर्मा, राजेंद्र प्रसाद, अरशद जी , अनिल कुमार, रंजीत कुमार, संजय कांत सिन्हा , विनोद प्रसाद, संजय कुशवाहा, मुकेश कुमार, डॉ शशिकांत कुमार टोनी , अमित कुमार, रिकी, जयंत शर्मा, धनंजय देव, मणिकांत , सुमन कुमार, मंगलम , रिशु कुमार आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया