ख़बरे टी वी – जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री रमेश चंद्र द्विवेदी के आदेशानुसार एवं DLSA के सचिव सह अपर एवं सत्र न्यायधीश मो.मंजूर आलम के निर्देशन मे विधिक जागरूकता कार्यक्रम ……
सद्भावना मंच (भारत) के सहयोग से मनाया गया बाल दिवस…
Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा द्वारा सद्भावना मंच (भारत) के सहयोग से विधिक सेवा सदन के पास बाल दिवस मनाया गया। मौके पर विशेष जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
मालुम हो कि आजादी के 75वे अमृत महोत्सव के मौके पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री रमेश चंद्र द्विवेदी के आदेशानुसार एवं DLSA के सचिव सह अपर एवं सत्र न्यायधीश मो.मंजूर आलम के निर्देशन मे विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं।
इसी क्रम मे जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के तत्वावधान मे विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। विधिक जागरुकता कार्यक्रम मे रिसोर्स पर्सन के रूप मे उपस्थित बाल अधिकार कार्यकर्ता सह सद्भावना मंच (भारत) के संस्थापक दीपक कुमार ने बच्चो से संबंधित कानून और उनके संरक्षण के लिए दिए जा रहे विधिक सेवाऐ एवं योजना-2015 के तहत चर्चा किया ।
उन्होने चाइल्ड फ्रेंडली व्यवहार ,बाल संरक्षण एवं रख रखाव संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुये बच्चो से संबंधित मुख्य रुप से
4 अधिकार – जीवन जीने का अधिकार, संरक्षण का अधिकार , विकास का अधिकार सहित सहभागिता का अधिकार के बारे मे बताया। उन्होने राइट टू एजुकेशन ऐक्ट 2009 के बारे मे भी चर्चा किया।
साथ ही पैनल अधिवक्ता शंभू जी ने विस्तारपूर्वक जागरुकता कार्यक्रम मे जे.जे ऐक्ट 2015, पौक्सो ऐक्ट 2012,चाइल्ड मैरेज ऐक्ट 2006 के बारे मे जानकारी दी।
मौके पर अधिवक्ता गौरव कुणाल ने कहा कि बाल हितैषी समाज के निर्माण मे हम सभी का योगदान होना चाहिये।
मौके पर मौजुद पी एल वी का प्रयास सराहनीय रहा ।विदित हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार नालंदा के द्वारा लगातार किये जा रहे विधिक जागरुकता
कार्यक्रम काफी सराहनीय है ।