October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नेहरू युवा केंद्र स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, प्रखंड परिसर राजगीर के सभागार हॉल में नेहरू युवा केंद्र स्थापना दिवस सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन …..

 

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – नेहरू युवा केंद्र स्थापना दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नेहरू युवा केंद्र नालंदा युवा कार्यक्रम एवं मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में प्रखंड परिसर राजगीर के सभागार हॉल में नेहरू युवा केंद्र स्थापना दिवस सह सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

 

 

कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय श्रीमती मुन्नी देवी, नगर अध्यक्ष ,राजगीर माननीय श्री श्याम देव राजवंशी, पूर्व नगर उपाध्यक्ष राजगीर, श्री मिथिलेश बिहारी वर्मा, प्रखंड विकास पदाधिकारी राजगीर, मोहम्मद परवेज आलम, प्रखंड विकास पदाधिकारी बेन, माननीय श्री उमेश रजक, वार्ड पार्षद राजगीर ,माननीय श्री विकास कुशवाहा वार्ड पार्षद राजगीर सह जिला सलाहकार समिति सदस्य, माननीय श्री बिरजू राजवंशी वार्ड पार्षद, जिला सलाहकार समिति सदस्य ,

 

 

नवनिर्वाचित मुखिया गोरोर पंचायत माननीय श्री संतोष कुमार दिवाकर ने संयुक्त रुप से पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरु जी के प्रतिमा पर एवं स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उद्घाटन किया गया ।इस कार्यक्रम में माननीय नगर अध्यक्षा श्रीमती मुन्नी देवी ने कहा कि नेहरू युवा केंद्र के द्वारा युवा ग्रामीण क्षेत्र के उपेक्षित कलाकारों एवं खिलाड़ियों को एक मंच प्रदान किया जाता है।

 

 

उस मंच द्वारा प्रतिभा को उजागर करने का अवसर प्रदान करते हैं। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथतेश बिहारी वर्मा ने अपने अभिभाषण में नेहरू युवा केंद्र के मूलभूत उद्देश्यों पर विस्तार से चर्चा करते हुए स्वच्छ भारत अभियान खुले में शौच से मुक्ति के संबंध में एवं पर्यावरण संरक्षण वृक्षारोपण सकारात्मक शिक्षा का बढ़ावा संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दिए। बेन प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी मोहम्मद परवेज आलम ने अपने अभिभाषण में बाल दिवस के अवसर पर युवाओं को सकारात्मक शिक्षा बढ़ावा पर विस्तार से चर्चा किया गया ।

 

 

इस अवसर पर माननीय श्री विकास कुशवाहा जिला सलाहकार समिति सदस्य के ने नेहरू युवा केंद्र के मूलभूत उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए कहा कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान चलाकर गांव -गांव में घूम घूम कर कचरा उठाने का कार्य किया है ।नेहरू युवा केंद्र युवाओं के लिए प्रखंड स्तरीय खेलकूद आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र के उपेक्षित खिलाड़ियों को पहचान राष्ट्रीय – अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लाने का कार्य किया जाता है।

 

 

 कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शिक्षा बढ़ावा पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, कार्यक्रम के अंत में अतिथियों द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में केंद्र के लेखापाल श्री शिव नारायण दास ने आए अतिथियों को स्वागत करते हुए धन्यवाद दिए गए साथ ही नेहरू युवा केंद्र के मूलभूत उद्देश्यों के विषय में विस्तार से युवाओं को जानकारी दिया गया।

पिंकी गिरी, जिला युवा अधिकारी नेहरू युवा केंद्र नालंदा।

Other Important News