ख़बरे टी वी – आइए जानते हैं दीपावली को लेकर बिहार शरीफ में कहां – कहां मिल रहे हैं , शुद्ध मिठाईयां और कैसा रहा धनतेरस का बाजार….
https://youtube.com/watch?v=6TGWCB6zKco&feature=share
इस खबर का वीडियो देखने के लिए ऊपर दिए गए लिंक को क्लिक करें
Khabre Tv – 9334598481 – ब्यूरो टीम के साथ रूपेश कुमार गोल्डन की खास रिपोर्ट – इस बार के दीपावली को लेकर बिहार शरीफ में मिठाइयों की दुकानों में अलग-अलग जायकेदार और शुद्ध घी की मिठाइयां बनाने की होड़ सी लगी हुई है।
आए दिन आप देश के कई राज्यों , जिलों और कस्बों में चलानी और मिलावटी मिठाई बनाने और बेचने का प्रचलन सा चल गया है। आप देखते होंगे कि कई जगहों पर हमेशा फ़ूड डिपार्टमेंट के लोगों के द्वारा अक्सर बड़े-बड़े त्योहारों में मिलावटी मिठाई व सामग्री पकड़े जाते रहे हैं।
बावजूद इसके कई व्यवसाई इस धंधे से बाज नहीं आते ।
जबकि थोड़े से मुनाफे के चक्कर में इंसान पर होने वाले दुष्प्रभाव को भूल जाते हैं। परंतु आज इसी को ध्यान में रखते हुए ,
हमने बिहारशरीफ के कई मिठाई के दुकानों में दीपावली में दुकानदारों की तैयारी पर हमने उनसे जानना चाहा कि आखिर वह आगामी दीपावली में शहर वासियों को किस तरह की मिठाइयां परोसने वाले हैं। जैसे कि हमनें बिहार शरीफ के
रामचंद्रपुर स्थित बीकानेर स्वीट्स ,
अंबेर चौक स्थित, मोना स्वीट्स,
अंबेर चौक आदित्य स्वीटस,
देवी सराय, मेवा स्वीट्स ,
सहित कुछ और संस्थानों में चल रहे तैयारियों पर जायजा लिया। और हमने यह पाया कि इस बार कई दुकानदारों ने शुद्ध घी में कई मिठाइयों को बनाने की बात कही। तो कई लोगों ने शुद्ध काजू की मिठाई।
तो कहीं शुद्ध मावे की मिठाइयां ।
साथ ही साथ दिवाली बंपर जैसे विशेष मिठाइयों के साथ विशेष छूट और मुफ्त में मिठाई के साथ-साथ दीपावली एवं छठ की हार्दिक शुभकामनाएं दी।
साथ ही आप देखेंगे बिहार शरीफ में कैसा रहा धनतेरस को लेकर बाजार , आखिर क्या कहते हैं , दुकानदार ।
हालांकि कई व्यवसायियों की मानें तो इस बार बहुत अच्छा बाजार नहीं देखा गया…