ख़बरे टी वी – हिलसा में राज कम्प्यूटर सेंटर के सभागार में क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें २०० छात्र छात्राओं ने लिया हिस्सा
क्वीज़ प्रतियोगिता के सफल प्रतिभागियों को मिला सम्मान
प्रतिस्पर्धा से बढ़ती है काम करने की क्षमता – डॉ. मानव
Khabre Tv – 9334598481 – अनुराग शर्मा की रिपोर्ट – हिलसा ( नालन्दा ) स्टेशन रोड स्थित राज कम्प्यूटर सेंटर के सभागार में सोमवार को क्वीज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें २०० छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया .
प्रतियोगिता के पहले राउंड में पाँच तथा दूसरे फ़ाइनल राउंड में तीन प्रतिभागियों का चयन किया गया . चयनित होने वाले छात्र छात्राओं में क्रमशः सनल कुमार, मनीष कुमार, शशिकांत कुमार, साहिल कुमार, रणवीर कुमार, मिथलेश कुमार, अंशु एवं सालू कुमारी शामिल थे.
इस मौक़े पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने प्रतिभागियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रतियोगिता से न केवल बच्चों की प्रतिभा में निखार आता है बल्कि इससे काम करने की क्षमता भी बढ़ती है . डा. मानव ने केंद्र की संचालिका मधुमिता कुमारी के द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए
इस तरह का आयोजन समय समय पर करते रहने की सलाह दी. विजेता प्रतिभागियों की हौसला आफ़जाई करते हुए नियमित पठन – पाठन पर ध्यान देने का आह्वान किया. सभी विजेताओं को मोमेंटो, प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया. पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में केंद्र की संचालिका मधुमिता कुमारी के अलावे
अधिवक्ता राजेश कुमार, राखी कुमारी, सन्तोष कुमार पार्थ, पवन कुमार, प्रदुमन कुमार, अंजनी कुमार समेत कई लोग शामिल थे. समारोह का विधिवत संचालन शिक्षिका राखी कुमारी ने की .