November 23, 2024

ख़बरे टी वी – डिजिटल दुनिया मल्टी शोरूम बिहारशरीफ के उद्घाटन पर पहुंचे बिहार सरकार के दो – दो मंत्री आखिर इस मॉल में क्या है खास ….जानिए पूरी खबर

 

https://youtu.be/p-FFWWkTB5g

इस खबर का वीडियो देखने के लिए  ? लिंक पर क्लिक करें..

 

 

Khabre Tv – 9334598481 – रूपेश कुमार गोल्डन के साथ ब्यूरो रिपोर्ट – नालंदा के बिहार शरीफ में शिवपुरी मोहल्ले स्थित, डिजिटल दुनिया मल्टी शोरूम का उद्घाटन विशिष्ट व्यक्तियों के द्वारा किया गया।

 

मैं आपको बता दूं , बिहारशरीफ शहर के नाला रोड स्थित, शिवपुरी मोहल्ले में डिजिटल दुनिया नामक मल्टी शोरूम, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स चयन शोरूम और लिव लांग मेडिकल जनरल स्टोर का भव्य उद्घाटन जनाब सैयद शाहनवाज हुसैन , उद्योग मंत्री बिहार सरकार एवं श्री मंगल पांडे , स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार के शुभ हाथों से किया गया।

 

 

जहां आए मंत्रियों ने इस बात की खुशी जाहिर की आज ऐसे मल्टी शोरूम बिहारशरीफ जैसे शहरों में खुला है, जिससे लोगों को काफी खरीदारी में सहूलियत होगी, वही एक छत के नीचे उन्हें काफी खरीदारी करने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर डिजिटल दुनिया के चेयरमैन व मेंबर दरगाह कमेटी दरगाह ख्वाजा साहेब, अजमेर शरीफ के – मोहम्मद फारूक आजम, डायरेक्टर हाजी मोहम्मद इकबाल आजम, मोहम्मद हाजी हैदर ने संयुक्त रूप से कहा कि यह यह धरती नालंदा एक जमाने से आपसी सौहार्द एवं सूफी संतों की रही है।

 

 

यहां इस तरह के मल्टी शोरूम की बहुत कमी खल रही थी। जहां एक छत के नीचे टीवी, फ्रिज, एसी , लैपटॉप , कंप्यूटर , मोबाइल, एवं सोफा सेट , डायनिंग टेबल, ड्रेसिंग टेबल, के साथ-साथ आम जीवन के लिए सबसे जरूरी मेडिकल स्टोर जहां आपको 24 घंटे दवाई मिलेंगे। साथ ही साथ आपको जीवन रक्षक दवाएं घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। चाहे वह जीवन रक्षक दवा की कीमत 20 रुपये ही क्यों ना हो, और उसे पहुंचाने में शोरूम वाले का 100 रुपये का पेट्रोल क्यों ना लगाना पड़े। परंतु वह दवाएं आपको घर बैठे 20 रुपए में ही मिलेंगे ।

 

 

इसके लिए आपको कॉल करने होंगे  7869354242. मोबाइल नंबर पर।

 

 

इस बात की जानकारी मल्टी शोरूम के डायरेक्टर सहित, शोरूम के मैनेजर, मोहम्मद नासिर हसन ने बताई, डिजिटल दुनिया मल्टी शोरूम के उद्घाटन के मौके पर बिहार सरकार के मंत्रीगण, शोरूम के चेयरमैन , बिहार शरीफ के पूर्व विधायक पप्पू खान , बीजेपी के जिला अध्यक्ष रामसागर सिंह के साथ शहर व सूबे के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

 

Other Important News