खबरें टीवी – आई आई टी कैम्पस में गोलियों की आवाज से गूंज उठा दो कॉन्ट्रेक्टर के बीच हुई अंधाधुंध फायरिंग
राजधानी पटना से सटे बिहटा स्थित आई आई टी कैम्पस में गोलियों की आवाज से गूंज उठा दो कॉन्ट्रेक्टर के बीच हुई मारपीट के बाद एक कांट्रेक्टर ने दूसरे कॉन्ट्रेक्टर पर अंधाधुंध फायरिंग की जिसमे अनवारूल कंपनी के तीन लोगों को गोली लग गयी, तीनो को बिहटा के रेफरल अस्पताल के बाद निजी हॉस्पिटल में रेफर किया गया है।
दरसअल बिहटा स्थित पटना आई आई टी में भवन का निर्माण कार्य चल रहा है जिसका ठेका नागार्जुन कंपनी को मिला है, नागार्जुन ने दो अन्य सेमी कांट्रेक्टर को निर्माण कार्य बांट दिया था ।निर्माण कार्य मे दोनों कॉन्ट्रेक्टरों के बीच बुधवार देर शाम पहले तो तू तू मैं मैं हुई, फिर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दी फिलहाल तीन घायलों में दो की हालत चिंताजनक बनी हुई है,
बिहटा पुलिस मौके पर पहुँच कर पूरे मामले की जाँच कर रही है, घटनास्थल पर पटना आई आई टी के डायरेक्टर भी पहुँच कर गोलीबारी की छानबीन में जुटे हैं।आई आई टी के सेफ्टी इंजिनीयर जयंत शर्मा ने बताया कि दोनों सेमी कांट्रेक्टर हैं, जो किसी बात को लेकर आपस मे भीड़ गये।फिर गोलीबारी हो गयी।जिसमे तीन लोगों को गोली लगी है।