November 24, 2024

ख़बर्रे टी वी – समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने भी प्रतिभागी किशोर किशोरियों को कई अद्यतन जानकारियाँ देते हुए सचेत रहने का आह्वान किया

 

संयुक्त राष्ट्र दिवस पर हुआ विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन

 


Khabre Tv – अनुराग शर्मा की रिपोर्ट – 9334598481- हिलसा ( नालन्दा ) संयुक्त राष्ट्र दिवस के अवसर पर शहर के मदर टेरेसा हाई स्कूल में ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार नालन्दा के सौजन्य से विधिक जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया

जिसमें बड़ी संख्या में किशोर – किशोरियों ने हिस्सा लिया . ज़िला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह ज़िला सत्र न्यायाधीश डा. रमेश चंद्र द्विवेदी, सचिव मंज़ूर आलम, अनुमंडलीय अध्यक्ष जय किशोर दूबे, सचिव पुनीत कुमार तिवारी के निर्देशानुसार कार्यक्रम में पैनल अधिवक्ता सुषमा कुमारी एवं पीएलवी जौनी कुमार ने मुख्य रूप से छात्र – छात्र-छात्राओं को सम्बोधित करते हुए

उन्हें क़ानूनी जानकारी प्रदान की . इस मौक़े पर उपस्थित समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने भी प्रतिभागी किशोर किशोरियों को कई अद्यतन जानकारियाँ देते हुए सचेत रहने का आह्वान किया. कई आपराधिक घटनाओं का ज़िक्र करते हुए क़ानूनसम्मत कार्रवाई से भी अवगत कराया . इसी क्रम में संयुक्त राष्ट्र के उद्देश्य पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए

वक्ताओं द्वारा घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 , बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना , हिंदू उत्तराधिकार योजना के साथ साथ गिरफ़्तारी से सम्बंधित प्रावधान आदि विषयों पर क़ानूनी चर्चा की गई . इस मौक़े पर समाजसेवी सौरव कुमार, प्राचार्य विकास कुमार गुप्ता, राज किशोर प्रसाद, सन्तोष कुमार पांडेय समेत कई लोग उपस्थित थे .

Other Important News