October 19, 2024

ख़बरे टी वी – नालंदा विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचारियों से मुक्ति को लेकर की गई मोर्चा का गठन……

नालंदा विश्वविद्यालय को भ्रष्टाचारियों से मुक्ति को लेकर की गई मोर्चा का गठन।


Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के अंतरिम भवन निर्माण में हो रहे घटिया निर्माण पर रोक लगाने, नालंदा विश्वविद्यालय के द्वारा गोद लिए गए 200 गांवों को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने , कुलपति के द्वारा शैक्षणिक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के नियुक्ति में विश्वविद्यालय नियमावली को ताक पर रखकर मनमानी तरीके से अपने चहेते लोगों को नियुक्ति करने पर रोक लगाने,

विश्वविद्यालय में लगभग 7 वर्षों तक भवन निर्माण से लेकर किए गए अन्य कार्यों को सीबीआई जांच कराने, भ्रष्ट कुलपति सुनैना सिंह को तत्काल प्रभाव से पदच्युत करने, छटनी ग्रस्त कर्मचारियों को पुनः बहाल करने आदि विभिन्न मांगों को लेकर शारदा होटल राजगीर में समाजसेवियों ,बुद्धिजीवियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं ने की बैठक । जिसकी अध्यक्षता कांग्रेस के नेता मोहम्मद हैदर आलम ने की। बैठकों प्रांत ,‌अंतरराष्ट्रीय नालंदा विश्वविद्यालय बचाओ संघर्ष मोर्चा, का भी गठन किया गया.

जिसका संयोजक किसानों व मजदूरों के नेता सुरेंद्र यादव को सर्वसम्मति से चुना गया , वही कार्यकारिणी सदस्य के रूप में डॉक्टर अमित कुमार पासवान, प्रसाद निर्मल, राजद नेता अशोक हिमांशु, अशोक यादव , श्याम देव राजवंशी ,परमेश्वर राजवंशी, डॉ रवि कुमार सिंह ,कमल कांत प्रसाद ,रमेश कुमार पान आदि लोगों को चुना गया है मोर्चा की अगली बैठक 25 अक्टूबर 2021 को नालंदा विश्वविद्यालय के समीप पिलखी गांव में रखी गई है जिसमें कमेटी को और विस्तार किया जाएगा ।

संयोजक सुरेंद्र यादव ने कहा कि राजगीर को भ्रष्टाचारियों से मुक्त कराना है और इसके लिए गांव-गांव में बैठक कर जन आंदोलन की तैयारी की जाएगी। डॉ पासवान ने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तारिक अनवर एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री मुकुल वासनिक जी को भी अवगत कराया गया है

Other Important News