ख़बरे टी वी -नालंदा ज़िले में नये प्रशिक्षु आईएएस ने तीन माह का प्रशिक्षण अवधि का पदभार ग्रहण किया, पद संभालते ही देर से आने वाले 11 कर्मचारियों का काटा हजारी
प्रशिक्षु आईएएस ने तीन माह का प्रशिक्षण अवधि बीडीओ सह सीओ का पदभार ग्रहण किया, पद संभालते ही देर से आने वाले 11 कर्मचारियों का काटा हजारी
Khabre Tv – 9334598481 – बसंत कुमार की रिपोर्ट – गिरियक प्रखंड में नये प्रशिक्षु आईएएस ने तीन माह का प्रशिक्षण अवधि बीडीओ सह सीओ का पदभार ग्रहण किया । तीन माह का प्रशिक्षण अवधि संभालते ही त्वरित कार्रवाई करते हुए देर से आने वाले 11 कर्मचारियों का हजारी काटा । इस अवसर पर गिरियक बीडीओ निर्मल कुमार ने बीडीओ का कार्यभार प्रशिक्षु आईएएस को सौंपा ।
महाराष्ट्र मूल निवासी भारतीय प्रशासनिक सेवा 2002 बैच के परिच्यमान आईएएस श्रीकांत कुंडलिक खांडेकर ने गुरुवार को गिरियक प्रखंड में प्रभार ग्रहण किया । पद संभालने के तुरंत बाद प्रशिक्षु आईएएस प्रखंड, अंचल के विभिन्न विभागों
निरीक्षण किया ।
इस निरीक्षण क्रम में जो कर्मचारी अनुपस्थिति पाए , सभी की हाजरी काट दिया एवम सभी गैरहाजरी कर्मी से स्पष्टीकरण मांगा गया है साथ ही कार्यालय के कर्मियों को पूरी निष्ठा से दायित्वों के निर्वहन करने का निर्देश दिया। श्री खांडेकर को प्रशिक्षण काल मे 3 माह के लिए बीडीओ,सीओ और कार्यपालक पदाधिकारी से सम्बंधित वितीय निकासी और व्यंनन कार्यभार साथ मे दिया गया है।
इसके साथ ही प्रशिक्षु आईएएस अब गिरियक नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी के रूप में देखरेख करेंगे । बता दे के आईएस के प्रशिक्षण के लिए गिरियक प्रखंड आवंटित किया गया है ।
इस अवसर पर उन्होंने बताया कि उनकी पहली प्राथमिकता अनुशासन होगी, सभी कर्मचारी अनुशासन के साथ समय पर कार्यालय पहुंच अपने कार्य का निष्पादन करेंगे , साथ ही करोना वैक्सीनेशन ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए पुरजोर प्रयास करेंगे । इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस ने गरीब वर्ग के अमर कुमार , पिता सुनील हलवाई को मुख्यमंत्री परिवहन योजना के अंतर्गत सब्सिडी पर ई रिक्शा का चाभी भी सौंपा।