ख़बरे टी वी – नालंदा उप विकास आयुक्त वैभव श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पंचायत चुनाव की समीक्षा की
Khabre Tv 9334598481 – नालंदा उप विकास आयुक्त श्री वैभव श्रीवास्तव ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में पंचायत चुनाव की समीक्षा की।प्रखंड विकास पदाधिकारी से वे वीडियो कांफ्रेंसिंग से भी जुड़े।सभी कोषांगों के वरीय पदाधिकारी के साथ उन्होंने आने वाले चुनावों की समीक्षा किया।
पोलिंग पार्टी के डिस्पैच पर उन्होंने कई निदेश दिए।
चुनाव के दिन पी सी सी पी ऐप के अपडेशन ब्रीफिंग के समय कराने के निदेश दिए गए।
मतगणना के दिन सभी प्रपत्रों को पहले से भरवाने की व्यवस्था करवाएं।
मतगणना प्लान पहले से बनाने के निदेश।
मतगणना के सामग्री तथा सी यू बी यू प्राप्त करने की सामग्री तैयार रखने के निदेश।
हरेक टेबल पर एक अनुभवी व्यक्ति को लगाने के निदेश।
पोलिंग पार्टी डिस्पैच के समय सभी प्रपत्रों को उपलब्ध कराने के निदेश।
मतदान के दिन कुछ मास्टर ट्रेनर को संग्रहण केन्द्र पर सहायता के लिए रखने के निदेश ताकि समय पर संग्रहण हो सके।
कार्मिक कल्याण को सभी बी डी ओ अपने कर्मियों की सूची पहले से दें ताकि उन्हें खाना समय पर उपलब्ध कराया जा सके।
मीडिया सेल में प्रत्येक राउंड का न्यूज देने के लिए सभी बी डी ओ को एक आदमी प्रतिनियुक्त करने का निदेश दिया गया ताकि सही समय पर मीडिया को रिजल्ट का न्यूज मिल सके।
मतदान के समाप्ति के उपरांत वोटिंग कंपार्टमेंट तथा थर्मल स्कैनर वापस करने के निदेश भी दिए गए।