October 19, 2024

ख़बरे टी वी – 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के बैनर संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 14 में  फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत दौड़….

स्वस्थ शरीर से बड़ा कोई धन नहीं कर्नल बंसल

स्वस्थ शरीर आज सबके लिए बेहद जरूरी प्राचार्य डॉ मणिकांत

KHABRE TV – 9334598481 – रोहित कुमार की रिपोर्ट – किसान कॉलेज सोहसराय में चल रहे 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के बैनर संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 14 में  फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत दौड़ कराई गई। इस दौड़ का आयोजन 38 बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर सह कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव बंसल के नेतृत्व एवं देखरेख में हुई। जबकि इस दौड़ को किसान कॉलेज के प्राचार्य डॉ मणिकांत सिन्हा कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल सत्यानंद ठाकुर ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

दिखाने के पूर्व, अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन अनुज कुमार ने सभी कैडेटों , युवाओं और अधिकारियों को फिट रहने,योगा करने, स्वस्थ रहने के लिए सभी को प्रेरित करने का शपथ दिलाया। कैडेटों को संबोधित करते हुए कर्नल राजीव बंसल ने अपने सैनिक स्कूल कपूरथला के पुराने दिनों की चर्चा करते हुए कहा कि आज के युग में फिट रहना बहुत जरूरी है इस भागदौड़ और वैज्ञानिक आविष्कार वस्तुओं से हमारा दिनचर्या खराब सा हो गया है हम लोग ना समय पर उठ पाते हैं, ना समय पर सों पाते हैं , ना चल पाते हैं , ना दौड़ पाते हैं , ना व्यायाम कर पाते हैं, ना योगा कर पाते हैं .

इसलिए अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रत्येक दिन दौड़ व्यायाम योगा जरूर करें अपने शरीर को बुलंद रखें मजबूत रखें स्वस्थ शरीर से बड़ा कोई धन नहीं होता है प्राचार्य डॉक्टर मणिकांत सिन्हा ने सबसे पहले अपने कॉलेज में आए सभी अधिकारियों एनसीसी अफसरों और कैडेटों का स्वागत किया और कहा कि देश के प्रधानमंत्री की सोच को हम लोग हर एक युवा तक पहुंचाएंगे और सभी लोग व्यायाम योगा दौड़ करके फिट रहेंगे

खुद ही नहीं अपने परिवार को भी फिट रखेंगे और लोगों को इसके लिए प्रोत्साहित करेंगे यह जिम्मेदारी सबसे ज्यादा युवाओं की है और एनसीसी कैडेटों की है। इस कार्यक्रम में तकरीबन 500 एनसीसी कैडेटों के अलावा छात्राएं युवा छात्र शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी ने भी भाग लिया कैडेटों का उत्साहवर्धन करने के लिए स्वयं कैंप कमांडेंट कर्नल राजीव बंसल डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल सत्यानंद ठाकुर, किसान कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर मणिकांत सुमन,

एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ अनुज कुमार, किसान कॉलेज के खेल प्रभारी डॉ अवधेश कुमार द्विवेदी, अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज बाढ़ के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन डॉ अनुज कुमार प्रभारी, सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर डॉ शशिकांत कुमार टोनी, एसएस गर्ल्स हाई स्कूल के एनसीसी ऑफिसर गीतांजलि ,सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही, विजय शंकर प्रसाद ,अखिलेश्वर कुमार, सूबेदार धनंजय सिंह,  भरत गुरु ,

शाहनवाज खान, धर्मेंद्र भारद्वाज, नर बहादुर थापा, हवलदार सुशील कुमार, रमेश आले, अनिल थापा, संजीव कुमार ,अशोक कुमार, सीनियर कैडेट गोपाल सिंह, विकास कुमार, अरुण कुमार, मोहित कुमार, अंकित कुमार आदि लोग ने भी दौड़ कर कैडेटों का हौसला बढ़ाया और एक आम अवाम को संदेश दिया

Other Important News