November 24, 2024

खबरें टी वी – मेहनती किसान,पहलवान, परिवार सहित गांव में सबका ख्याल रखने वाले, स्व० कारू यादव जी के श्रद्धांजलि सभा व शांति भोज में उमड़ा जनसैलाब …

स्व० कारू यादव जी के श्रद्धांजलि सभा व शांति भोज में उमड़ा जनसैलाब

KHABRE TV – 9334598481 – ब्यूरो रिपोर्ट – अपने समय के मेहनती किसान,पहलवान, परिवार सहित गांव में सबका ख्याल रखने वाले समाजसेवी व धर्मपरायण कारू यादव जी अपने गांव-जबार का के सबसे वयोवृद्ध व्यक्ति थे, 11 सितंबर 2021, दिन शनिवार को ब्रह्म मुहूर्त में करीब एक सौ वर्ष से ऊपर की आयु में उनका स्वर्गवास हो गयाI सुखद आश्चर्य का विषय है कि 100 वर्षों से ऊपर की आयु होने के बावजूद दादा जी निरोग रहे, दांत आंख कान सहित सभी ज्ञानेन्द्रियाँ अंतिम समय तक काम कर रहे थे, दैनिक क्रिया के लिए कभी किसी के सहारे की उन्हें आवश्यकता नहीं पड़ी। यद्यपि अंतिम समय तक इन्हें स्वास्थ्य संबन्धी कोई परेशानी नहीं थी, तथापि इस मृत्युलोक से एक दिन जाना तो विधि का विधान है। जाने के दो दिन पूर्व तक रसगुल्ले का आनंद लेकर तथा परिजनों के हाथों गंगा-जल ग्रहण कर इस संसार से विदा हुऐ।
दादाजी के निधन की खबर सुनते ही परिजनों एवं शुभचिंतकों की भीड़ लगने लगी, उपस्थित लोगों बैंड बाजा, ढोल, नगाड़े के साथ अंतिम यात्रा में शामिल हुए। इनके निधन से सगे संबंधियों सहित पूरे क्षेत्र में शोक व्यक्त किया जा रहा है। चर्चा का विषय रहा इस उम्र में भी चलते फिरते जाना तथा किसी प्रकार का कष्ट नहीं भोगना उनके सद्कर्मों का ही फल है।
बताना प्रासंगिक होगा कि मेरे स्वर्गीय दादाश्री अपने पीछे एक पुत्र सिकंदर यादव, पुत्रवधु कमलता देवी, दो पुत्री- ललिता देवी एवं शारदा देवी,पौत्र- एडवोकेट रणविजय सिंह, ई० दिग्विजय सिंह,पौत्रवधु-अवन्तिका सिंह,बेवी देवी;पौत्री- किरण देवी ,नाती- अरविन्द यादव,अनिरूद्ध यादव,धमेन्द्र यादव, राजेश यादव,श्रवण यादव;नतिनि – सरिला,सबिता, कविता परपौत्र – सत्यविजय सिंह,रूद्र,कृष परपौत्री- विजयलक्ष्मी, परीनिती,खुशी,माही सहित अपने पीछे भरा पूरा और खुशहाल परिवार एवं बंधु बांधव छोड़कर गये है।
आज हम इनके सदगुणों की चर्चा करते हुए उस पर चलने का शपथ लेते है एवं इनके पौत्र होने के नाते यथासंभव दूसरों के लिऐ अपने जीवन को सर्मपित करते हुऐ गाँव समाज को एक सुत्र में बांधने का प्रयास करते रहेंगे।ताउम्र कोशिश रहेगी की कोई भी ऐसा कर्म नही करें जिससे इनकी आत्मा को ठेस पहुँचे।पटना उच्च न्यायालय के चर्चित अघिवक्ता व स्व० कारू यादव के पौत्र रणविजय सिंह का यह कहना है।

इनके श्रद्धांजलि सभा एवं शांति भोज में शामिल होने वाले में पुर्व न्यायधीश राजेन्द्र प्रसाद,बिहार स्टेट बार कौंसिल के वाईस चेयरमैन धर्मनाथ प्र० यादव भाजपा विघि प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक तारकेश्वर नाथ ठाकुर,कांग्रेस विधि प्रकोष्ठ के अध्यक्ष संजय पाण्डेय,राजद विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष राजनीति प्रसाद,पूर्व विधायक रवि ज्योति,जदयू के वरीय नेता विपिन कुमार यादव,भाजपा जिला मंत्री आशुतोष कुमार,अखिल भारतीय अधिवक्ता कल्याण समिति के संगठन मंत्री राजकुमार राजेश,नालन्दा जिला अघिवक्ता संध के सचिव कमलेश कुमार,जिले के चर्चित समाजसेवी आशुतोष मानव सहित संतआश्रम राजाकुँआ के सभी भक्तगण एवं पत्रकार बंघु मौजुद थे

Other Important News