November 24, 2024

ख़बरे टी वी – हिंदी दिवस पर कविता पाठ करने वाले पाँच बच्चों को डा. मानव ने किया सम्मानित….

हिंदी दिवस पर कविता पाठ करने वाले पाँच बच्चों को डा. मानव ने किया सम्मानित

Khabre Tv – 9334598481 – अभिषेक शर्मा की रिपोर्ट – हिलसा ( नालन्दा ) हिंदी दिवस के मौक़े पर कविता पाठ में उत्कृष्ट स्थान लाने वाले पाँच छात्र – छात्राओं को स्थानीय डीपीएस स्कूल के प्रांगण में सम्मानित किया गया . मानव समाज सेवा सभा द्वारा आयोजित “ हिन्द की हिंदी “ कार्यक्रम के तहत देशभक्ति पर आधारित कविता पाठ करने वाले बच्चों को पुरस्कृत करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि हिंदी हमारी आन बान शान है. भारत माता के माथे की बिंदी है हिन्दी. आजकल क्षेत्रवाद के चलते राष्ट्रभाषा को उतना बड़ा दर्जा नहीं मिल पा रहा है जितना मिलना चाहिए. हिंदी भारत की आत्मा में बसती है जिसका सम्मान करना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य बनता है . डा. मानव ने कहा कि जिन बच्चों ने हिंदी में आकर्षक कविता का पाठ किया है वो सचमुच बधाई के पात्र हैं . अन्य छात्र छात्राओं को भी इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए . दुनिया भर में हिंदी बोलने वालों की संख्या तेज़ी से बढ़ रही है. हमें राष्ट्रभाषा हिंदी के सम्मान को बढ़ाने का संकल्प लेना चाहिए. इस दौरान हिंदी को अधिक से अधिक अपनाने पर बल दिया गया. कविता पाठ में अव्वल आने वाले प्रतिभागी सोनाली कुमारी, निशांत कुमार, आशुतोष पटेल, अंजलि कुमारी, आदित्य राज को मेडल देकर सम्मानित किया गया. मौक़े पर उपस्थित शिक्षाविद विजय भास्कर , सन्तोष कुमार आदि ने भी बच्चों की हौसला आफ़जाई करते हुए हिन्दी का अधिक से अधिक प्रयोग करने पर बल दिया.

Other Important News