ख़बरे टी वी – एनसीसी कैडेटों द्वारा व्यायाम और रनिंग किया गया, जीवन शैली में करे सुधार- प्राचार्य डॉ जितेंद्र.
तकनीक ने हमारी क्षमता को कम कर दिया, जीवन शैली में करे सुधार- प्राचार्य डॉ जितेंद्र.
Khabre Tv – 9334598481 – सत्यम की रिपोर्ट – आज सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज उदंतपुरी बिहारशरीफ के प्रांगण में 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल के निर्देशानुसार जीवन शैली को सुधारने ब स्वस्थ भारत के उद्देश्य फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत एनसीसी कैडेटों द्वारा व्यायाम और रनिंग किया गया
जिसे कॉलेज के प्राचार्य डॉ जितेंद्र रजक, डॉ उमेश प्रसाद, विशाल विजय, तेजपाल सिंह, तपन कुमार मजूमदार, सिकंदर जमील, एवं डॉ शशिकांत कुमार टोनी ने संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर दौड़ के लिए विदा किया। हरी झंडी दिखाने के पूर्व कैडेटों को संबोधित करते हुए प्राचार्य डॉ जितेंद्र रजक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा घोषित कार्यक्रम के तहत फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत पूरे देश में आयोजित किए जा रहे हैं
इसका उद्देश्य यह है कि भारत में सबसे अधिक बीमारी के आंकड़ों बच्चे में सर्वाधिक पाए गए हैं, जीवन शैली के सही नहीं रहने के कारण तरह-तरह की बीमारियां मनुष्यों में उत्पन्न हो रही है जैसे मधुमेह, बीपी, कैंसर, हॉट इत्यादि, तकनीक ने हमारी क्षमता को कम कर दिया है हमारे दैनिक फिटनेस दिनचर्या से दूर धकेल दिया है स्वस्थ व्यक्ति स्वस्थ परिवार स्वस्थ समाज यही नए भारत को श्रेष्ठ भारत बनाने के रास्ते पर ले जा सकता है और आज हमारे कॉलेज के बच्चे इस कार्यक्रम में शिरकत कर रहे हैं यह संदेश जन-जन तक पहुंचे और
सब लोग इस संदेश पर अमल करें, आगत अतिथियों का स्वागत एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ शिक्षक डॉ उमेश प्रसाद ने किया। इस अवसर पर ट्रेनिंग जूनियर कमीशन अफसर भारत गुरुंग बटालियन हवलदार मेजर रमेश आले, कंपनी हवलदार मेजर सोम नारायण श्रेष्टा, बड़ा बाबू भोला प्रसाद, लेखापाल सुरेंद्र प्रसाद पूर्व सीनियर कैडेट रवि कुमार ,बलवीर कुमार, नीतीश कुमार ,संदीप कुमार, अमन कुमार के अलावा सैकड़ों कैडेट्स शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे।