October 19, 2024

ख़बरे टी वी – हमारे कैडेट्स ही नहीं हमारे अफसर भी हैं हर क्षेत्र में अव्वल- कर्नल राजीव बंसल

 

हमारे कैडेट्स ही नहीं हमारे अफसर भी हैं हर क्षेत्र में अव्वल- कर्नल राजीव बंसल

 

Khabre Tv – 9334598481 – अनुराग शर्मा की रिपोर्ट – आज 38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ के प्रांगण में 38 बिहार बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजीव बंसल ने सभी एनसीसी अफसरों के साथ बैठक की। अपनी पहली बैठक में कर्नल बंसल सभी स्कूल कॉलेज के एनसीसी अफसरों से परिचय प्राप्त किए एवं अपना खुद परिचय देते हुए कहा कि मैं पंजाब में जन्म लिया और सैनिक स्कूल कपूरथला का विद्यार्थी रहा हूं उसके बाद नेशनल डिफेंस एकेडमी से ऑफिसर बना। आर्मर्ड रेजीमेंट से हूं। ग्लेशियर ,लेह और गंगानगर में भी भी अपनी सेवा दी हैं मिसाइल मैन कहे जाने वाले देश के राष्ट्रपति रहे एपीजे अब्दुल कलाम के एडीसी और सुरक्षा गार्ड में रहने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है राइडीग के नेशनल प्लेयर और घुड़सवारी के काफी शौकीन हुं। भारत सरकार एवं रक्षा मंत्रालय द्वारा कई अवार्ड भी हमें मिल चुका है।

कर्नल बंसल आने वाले वर्षों के ट्रेनिंग की रूपरेखा सभी एनसीसी ऑफिसओं के बीच रखी। अब कैडेटों का एनसीसी की भर्ती netsa ऐप के माध्यम से होने की बात कही। कर्नल राजीव बंसल ने बताया कि एनसीसी का अब काफी काम ऑनलाइन के माध्यम से किया जा रहा है इसके लिए संबंधित स्कूल और कॉलेज में जरूरी उपकरण होने चाहिए। नहीं होने की स्थिति में संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति रजिस्ट्रार और प्राचार्य तथा संबंधित स्कूल के जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं प्रधानाध्यापक को भी पत्र लिखा जा रहा है,

सत प्रतिशत एनसीसी ऑफिसर की ट्रेनिंग ,बच्चों की पोशाक, पैरेड, कैंप ,फायरिंग, नियमित कराने की बात कही। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा घोषित फिट इंडिया के तहत सभी स्कूलों और कॉलेजों में फिट इंडिया का कार्यक्रम सफलतापूर्वक चल रहा है एवं आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इसके लिए सभी कैडेट्स एनसीसी ऑफिसर सभी परेड इंस्ट्रक्टर बधाई के पात्र हैं।

कर्नल बंसल सभी के परिचय प्रमाण पत्र एवं कैंटीन कार्ड की भी समीक्षा की एवं आने वाले दिनों में संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर ,ट्रैकिंग कैंप, रिपब्लिक डे कैंप आदि कैंपों में भाग लेने के लिए सभी को आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही, ट्रेनिंग जूनियर कमीशन ऑफिसर भरत गुरुग, ट्रेनिंग लिपिक विजय शंकर कुमार, अनुग्रह नारायण सिंह कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर कैप्टन अनुज कुमार सरदार पटेल मेमोरियल कॉलेज बिहारशरीफ के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर शशिकांत कुमार टोनी

किसान कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉक्टर अनुज कुमार, लेफ्टिनेंट डॉक्टर संजय कुमार, रासबिहारी उच्च विद्यालय प्लस टू के लेफ्टिनेंट राकेश रंजन पांडे, कॉलेजिएट हाई स्कूल के प्रवीण कुमार, हाई स्कूल हिसुआ के सेकंड ऑफिसर मधुकांत कुमार गर्ल्स हाई स्कूल के केयरटेकर गीतांजलि कुमारी, आस्थावा हाई स्कूल के उपेंद्र कुमार नीरज, सोगरा हाई स्कूल के शाहनवाज खान, नवादा हाई स्कूल के शैलेश कुमार बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल के डॉक्टर शैलेंद्र कुमार आदि सभी स्कूल कॉलेज के एनसीसी ऑफिसर उपस्थित थे

Other Important News