ख़बरे टी वी – अच्छे शिक्षक राष्ट्र के होते हैं निर्माता , करें इनका सम्मान : डा. आशुतोष मानव…..
अच्छे शिक्षक राष्ट्र के होते हैं निर्माता , करें इनका सम्मान : डा. आशुतोष मानव
Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट – हिलसा ( नालन्दा ) शिक्षक दिवस के अवसर पर शहर के दर्जनों सरकारी / ग़ैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं में डा सर्वपल्ली राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उन्हें शिद्दत के साथ याद किया गया. स्थानीय आदर्श सर्वोदय विद्यालय एवं आरपीएस मोमिंदपुर में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी डा. आशुतोष कुमार मानव एवं आविष्कार त्यागी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं .
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की जवाबदेही इन्ही के कन्धो पर होती है . आजकल बच्चे अपने गुरुओं का आदर नहीं करते हैं जिसके चलते उनका संस्कार नहीं निखर पाता है. श्री त्यागी ने कहा कि गुरु ही ब्रह्मा, विष्णु महेश के रूप में विराजमान होते हैं .
सत्येंद्र प्रसाद सिन्हा ने कहा कि सर्वपल्ली राधा कृष्णन एक शिक्षक के रूप में अपना कार्यकाल शुरू किए और बाद में जाकर देश के सर्वोच्च शिखर पर पहुँचे . उनके द्वारा बताए गए मार्ग पर चलकर ही विद्यार्थी जीवन को सफल बनाया जा सकता है .