ख़बरे टी वी – डा. आशुतोष कुमार मानव ने शनिवार को भी ग्रामीण स्तर पर मतदाता जागरुकता अभियान तेज….
ग्रामीण मतदाताओं को घर – घर जाकर जागरुक कर रहे समाजसेवी, लोगों में उत्साह।
Khabre Tv – 9334598481 – अनुराग शर्मा की रिपोर्ट – थरथरी ( नालंदा ) समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने शनिवार को भी ग्रामीण स्तर पर मतदाता जागरुकता अभियान तेज करते हुए प्रखंड के अस्ता पंचायत स्थित गवसपुर गाँव समेत कई जगहों का दौरा किया तथा आम जन से पंचायत चुनाव में अच्छे उम्मीदवार के चयन की अपील की. इस कड़ी में कई छोटी बड़ी गोष्ठियों को सम्बोधित करते हुए डा. मानव ने कहा कि ग्राम स्वराज का सपना तभी पूरा होगा जब गाँव की सरकार अच्छी बनेगी. लोभ लालच के चक्कर में पड़कर लोग अपना क़ीमती वोट बर्बाद कर देते हैं. कुछ लोग भाई भतीजावाद और जातिवाद के चंगुल में फँसकर गाँव के असली विकास के साथ समझौता कर लेते हैं . ऐसी ग़लतियों की वजह से ही ग्रामीणों को पूरे पाँच साल पछताना पड़ता है .
उन्होंने ग्रामीणों से आह्वान किया कि वे आने वाले चुनाव में काम करने वाले, सुख दुःख में हमेशा साथ रहने वाले स्वच्छ छवि के इंसान को जिताएँ तभी गाँव का कल्याण होगा . समाजसेवी चंदन विश्वकर्मा ने कहा कि वोट की ताक़त से ही गाँव की सूरत बदल सकती है . सभी मतदाताओं को अपने अधिकार का प्रयोग हर हाल में करना चाहिए . इस मौक़े पर ज्ञानी महतो, चंदन विश्वकर्मा , रामचंद्र यादव, सदन पासवान, रामाश्रय प्रसाद, अवधेश गोप , मनोज कुमार, सीताराम प्रसाद, श्याम देव प्रसाद , रामबलि यादव , झगड़ू पंडित समेत दर्जनो ग्रामीण वोटर उपस्थित थे .