November 23, 2024

ख़बरे टी वी – पंचायत चुनाव में दिखाएँ वोट की ताक़त , गाँव की बदलेगी सूरत : डॉ आशुतोष मानव….

पंचायत चुनाव में दिखाएँ वोट की ताक़त , गाँव की बदलेगी सूरत : डॉ आशुतोष मानव

 

Khabre Tv – 9334598481- शुभम की रिपोर्ट – हिलसा ( नालंदा ) समाजसेवी सह ज़िला आइकॉन डा. आशुतोष कुमार मानव ने कहा कि यह दुर्भाग्य है कि राजनीति के क्षेत्र में सकारात्मक सोंच वाले बुद्धिजीवी हाशिए पर आ चुके हैं। जबकि इस क्षेत्र में धन-बल व बाहुबल का बोलबाला हो गया है। वे मंगलवार को हिलसा अनुमंडल स्थित ब्रह्मस्थान गाँव में आयोजित एक ग्रामीण विचार गोष्ठी को सम्बोधित कर रहे थे। डा. मानव ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायती राज व्यवस्था में ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और ज़िला परिषद शामिल हैं। त्रिस्तरीय पंचायतों में चार पदों के लिए चुनाव होना है। इसमें वार्ड सदस्य, मुखिया, ग्राम पंचायत सदस्य और जिला परिषद सदस्य पद शामिल हैं। वहीं, ग्राम कचहरियों में पंच और सरपंच पद के लिए चुनाव होना है। आयोग ने त्रिस्तरीय पंचायतों का चुनाव ईवीएम से और ग्राम कचहरियों का चुनाव मतपत्र से कराने की तैयारी कर रही है। राज्य में करीब आठ हजार मुखिया, आठ हजार सरपंच, एक लाख 12 हजार वार्ड सदस्य, एक लाख 12 हजार कचहरी पंच, पंचायत समिति सदस्य के 11 हजार पद, जिला परिषद सदस्य के 1100 पद के लिए चुनाव होना है।उन्होंने कहा कि मतदान के प्रयोग से हमारे देश व पंचायत की सरकारें बनती हैं जो भविष्य का निर्धारण करते हुए विकास का खाका तैयार कर आम जनता के आधारभूत सुविधाओं को मुहैया कराती हैं लेकिन मतदान के समय यदि गलत निर्णय से लोग सरकार बनाते हैं तो यह देश के विकास में अवरोधक साबित होते हैं। अपनी वोट की ताक़त समझें और ऐसे उम्मीदवार का चयन करें जो गाँव की सूरत बदल सके। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील किया कि 18 वर्ष के सभी लोगों को मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए आगे आना चाहिए। मतदान करना हमारा अधिकार ही नहीं कर्तव्य भी है। स्वच्छ राजनीति की मुहिम का आगाज हो गया है, अब यह रुकेगा नहीं। आज जनहित में स्वच्छ राजनीति की दरकार है।
समाजसेवी अनोज प्रसाद ने कहा कि देश के युवा मतदाताओं की जिम्मेदारी बनती है कि वो अशिक्षित लोगों को वोट का महत्व बताकर उनको वोट देने के लिए बाध्य करे। लेकिन यह विडंबना है कि हमारे देश में वोट देने के दिन लोगों को जरूरी काम याद आने लग जाते हैं। कई लोग तो वोट देने के दिन अवकाश का फायदा उठाकर परिवार के साथ पिकनिक मनाने चले जाते हैं। कुछ लोग ऐसे भी है जो घर पर होने के बावजूद भी अपना वोट देने के लिए वोटिंग बूथ तक जाने में आलस करते हैं । देश में जागरूकता की कमी है। लोगों में मतदान के प्रति उदासीनता व्याप्त है।

इस तरह अजागरूक, उदासीन व आलसी मतदाताओं के भरोसे हमारे देश के चुनावों में कैसे सबकी भागीदारी सुनिश्चित हो सकेंगी? उन्होंने कहा- साथ ही एक तबका ऐसा भी है जो वोट के लिए जात – पाँत का सहारा लेता है । यह कहते हुए बड़ी ग्लानि होती है कि वोटिंग के दिन लोग अपना वोट संकीर्ण स्वार्थ के चक्कर में बेच देते हैं। यही सब कारण है कि हमारे देश के चुनावों में से चुनकर आने वाले अधिकत्तर नेता दागी और अपराधी किस्म के होते हैं। इसलिए सजग रहें और सजगता से अपना जनप्रतिनिधियों का चुनाव करें । ग्राम पंचायत को मज़बूत बनाने के संकल्प के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ ।
इस अवसर पर अनोज प्रसाद के अलावे रंज़ीत कुमार, अशोक प्रसाद, दिनेश कुमार, भागवत प्रसाद सिंह, राजेंद्र प्रसाद, बीणा देवी, धर्मशीला देवी, मुनेश्वर मिस्त्री, लक्ष्मी कुमारी, किशोर कुमार, अरुण कुमार समेत दर्जनो ग्रामीण उपस्थित थे ।

Other Important News