October 19, 2024

ख़बरे टी वी – राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के जनक भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 77 वी जयंती…..

Khabre Tv -सत्यम की रिपोर्ट 9334598481- आज दिनांक 20 अगस्त 2021 को जिला कांग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम बिहार शरीफ में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री संचार एवं सूचना प्रौद्योगिकी के जनक भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी जी की 77 वी जयंती जिला अध्यक्ष दिलीप कुमार की अध्यक्षता में मनाई गई इस अवसर पर जिला अध्यक्ष कुमार ने कहा कि जी हमारे दिवंगत नेता स्वर्गीय राजीव गांधीजी एक नरम दिल इंसान थे साथ ही देश के रक्षा के लिए कड़ा निर्णय लेने में भी सक्षम थे आज पूरे हिंदुस्तान के नवयुवक जो 18 साल में वोट दे रहे हैं यह उन्हीं की देन थी की जिन्होंने वोट देने की आयु सीमा को घटाकर 18 वर्ष किया था

आज पंचायती राज में पंचायत की मजबूती जो सामने दिख रही है वह इन्हीं का देन है इन्हीं की सोच के तहत पंचायतों की राशि को सीधा पंचायत तक भेजने की व्यवस्था एवं पंचायत को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया गया था सूचना एवं प्रौद्योगिकी को यहां तक पहुंचाने का भी काम इन्हीं की सोच के तहत किया गया था आज जितने भी कार्य कंप्यूटर के द्वारा देश में संपादन हो रहे हैं वह राजीव गांधी जी की सोच का ही परिणाम है इन्हीं की देन है कि आज हिंदुस्तान के हर नागरिक के हाथ में कंप्यूटर एवं मोबाइल दिख रहा है कहीं ना कहीं इनकी विचारधाराओं को ही अपना कर देश को खुशहाल एवं समृद्ध बनाया जा सकता है आज वह भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन कहीं न कहीं उनकी विचारधारा और उनकी सोच को लेकर हम कांग्रेसी चलने का काम करते हैं और आज उनकी 77 वी जयंती पर शपथ लेते हैं कि उनके बताए रास्ते पर चलने को हमलोग कृत संकल्पित हैं उन्होंने राजीव गांधी पर विशेष चर्चा करते हुए कहा

आज की वर्तमान सरकार को विपक्ष की भूमिका को समझना चाहिए राजीव गांधी जब प्रधानमंत्री थे और विपक्ष की भूमिका में श्री अटल बिहारी बाजपेई थे उस समय की बातों को वर्तमान सरकार को याद करना चाहिए अटल बिहारी बाजपेई जी ने अपनी पुस्तक में लिखा है की जब हिंदुस्तान के तरफ से अमेरिका डेलिगेशन भेजने की बात थी तो राजीव गांधी ने उन्हें ही चुना था और इसलिए चुना था की उस समय बाजपेई जी के घुटने में काफी तकलीफ थी डेलिगेशन के बहाने ही स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने उनका इलाज करवाया था वहां से लौटने के बाद वाजपेई जी ने जब कृतघन भाव से जब उनसे पूछा एक विपक्षी को इतने बड़े डेलिगेशन का अध्यक्ष बनाकर क्यों भेजा राजीव गांधी जी ने कहा था कि आप बीमार थे आप स्वाभिमानी थे आप हमसे इलाज नहीं करवाते लेकिन उसके लिए डेलिगेशन के बहाने वहां जाने के बाद जब आपको तकलीफ हुआ तो इलाज करवाना हमारा कर्तव्य था जिससे आज के वर्तमान सरकार चलाने वाले को सीख लेनी चाहिए कि कांग्रेस पार्टी में कैसे कैसे सोच और विचार वाले नेता थे आज वर्तमान सरकार विपक्ष का भी भूमिका को नजरअंदाज करना चाहती है

लेकिन कांग्रेस पार्टी ने वैसे समय में भी अपना सीट दान कर बिपक्ष की भूमिका में रहने वाले लोगों को जितवा कर सदन में रखने का काम किया था इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र प्रसाद सिंह प्रवक्ता मुन्ना पांडे नंदू पासवान सेवादल अध्यक्ष बच्चू प्रसाद उदय शंकर कुशवाहा नगर अध्यक्ष महताब आलम गुड्डू ग्रामीण अध्यक्ष रंजीत पांडे फवाद अंसारी बच्चन पांडे नालंदा विधानसभा युवा अध्यक्ष राहुल कुमार गुरु सहाय प्रसाद के अलावे दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे ।। आपका भाई दिलीप कुमार अध्यक्ष जिला कांग्रेस नालंदा

Other Important News