खबरें टी वी – बिहार शरीफ हॉस्पिटल मोड़ के तीन कृषि कानून रद्द करने के मांगो को लेकर भारत बचाओ दिवस मनाया गया…..
*किसान नही तो देश नहीं- रामदेव चौधरी
*जो किसान विरोधी है वो देशद्रोही है-इनौस*
Khabre Tv – 9334598481 – आज दिनांक 9 अगस्त 2021 को सभी श्रम संगठनों के आह्वान पर आज बिहार शरीफ हॉस्पिटल मोड़ के तीन कृषि कानून रद्द करने के मांगो को लेकर भारत बचाओ दिवस मनाया गया जिसमें 4 श्रमिक कोड जो सरकार लाई है उसका विरोध करते हुए इनौस के सह सचिव एवं ठेला फुटपाथ भेडर्स यूनियन के जिला सचिव रामदेव चौधरी ने कहा कि यह चार श्रम कानून कर्मचारियों के हित में नहीं है मजदूरों के हित में नहीं है इसे सरकार जल्द से जल्द वापस ले यह श्रम कोड को निजीकरण कोड भी कहा जा सकता है की सरकार चाहती है कि जो हमारे नजदीकी है जो ठेका चलाते हैं वह जैसे हो कर्मचारी के साथ मनमानी करें शोषण करते रहे आज के विरोध मार्च में अदानी अंबानी और अन्य पूंजीपतियों के हाथ में जो सरकार चला रही है मोदी सरकार चली गई है उसका विरोध करते हुए सभी ट्रेड यूनियन यह मांग करती है कि जल्द से जल्द कॉर्पोरेट जगत में इस तरह का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कॉर्पोरेट जगत को खत्म किया जाए और तत्काल चारों श्रम कानून को रद्द किया जाए नहीं तो या विरोध मार्च सड़क से संसद तक का सफर तय करने में कोई कोताही नहीं बरते जाएंगे,
आगे उन्होंने ने कहाकि केन्द्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 2014 में बीजेपी सत्ता में वादा करके आई थी अगर हम सत्ता में आते हैं तो प्रति वर्ष 2 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देंगे,पर तब से अभी तक दुसरी बार सत्ता में आ गई 2 करोड़ नौकरी की तो बात छोड़ दिजीए ये देश की तमाम सरकारी संपत्तियों को बेच दिए फिर भी देश आर्थिक मंदी से झुझ रही है।
यह सरकार जो नोटबंदी,जीएसटी,से लेकर सभी कानून जो लाए सब के सब जन विरोधी कानून लाए हैं।इनके गलत नीतियों की बजह से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की नाम पर बदनाम हो गई है।
पीछले दो साल से भारत हीं सिर्फ नहीं बल्कि पुरे विश्व कोरोना की लहर से तबाह हुई पर भारत में जो तबाही हुई वह सिर्फ इनके व्यवस्था के न होने के कारण,इधर कोरोना के द्वितीय लहर मे सबसे ज्यादा लोग अस्पताल,ऑक्सीजन और तमाम कुव्यस्थाओं के चलते मौतें अधिक हुई है,पर नरेन्द्र मोदी ने संसद के मानसून सत्र में कहा कि हमारे देश में ऑक्सीजन के अभाव में कोई मौत नहीं हुई है जो सरासर झूठ है,हम इस झुठ और देश के तमाम आम जनता से झुठ बोलने के लिए कड़ी निंदा करते हैं और मांग करते हैं :-
*- तीन कृषि काला कानून रद्द करो !
*- जनविरोधी श्रमिक 4 लेवर कोड को निरस्त कर फिर से 44 श्रम कानून लागू करो !
*- पेगासस जासूसी कांड की न्यायिक जांच कराओ !
*- डीजल-पेट्रोल के बढ़ते दामो पर रोक लगाओ !
*-2020 संशोधित बिजली कानून को निरस्त करो !
*- कोरोना काल में मारे गए देश के तमाम लोगों के परिजनों को मुआवजा और रोजगार की गारंटी करो !
*- मनरेगा मजदूरों को 100 दिन काम और 500 रुपया मजदूरी करो !
इसमें किशोर साहू राज किशोर प्रसाद चंद्रशेखर प्रसाद महेंद्र प्रसाद सुनील कुमार रामप्रीत केवट जयप्रकाश प्रसाद मोहम्मद नसीर उद्दीन सरफराज अहमद ईकब्बुलू ज़फ़रा तेजबहादुर पासवान सरवण कुमार आदि लोग शामिल हुए!