खबरें टी वी – चिराग पासवान जी के आशिर्वाद यात्रा को नालंदा जिला मे जिस प्रकार से जनसैलाब लाकर स्वागत किया गया है, उसके लिए तमाम लोगों को धन्यवाद…..
Khabre Tv – 9334599481- लोक जनशक्ति पार्टी नालंदा कि आज दिनांक:-8.8.2021को बिहार शरीफ गीतांजलि होटल मे बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सतेंद्र मुकुट ने किया. बैठक में शामिल नालंदा जिला पदाधिकारी, प्रखंड अध्यक्ष एवं कार्यकर्ता को संम्बोधित करते हुए लोजपा जिलाध्यक्ष सतेन्द्र मुकुट जी ने कहा की पार्टि सुप्रीमो चिराग पासवान जी के आशिर्वाद यात्रा को नालंदा जिला मे जिस प्रकार से जनसैलाब लाकर स्वागत किया गया है, उसके लिए तमाम लोगों को धन्यवाद दिया जाता है. चिराग पासवान जी का विजन,बिहार फस्ट-बिहारी फस्ट के तहत हमलोग को काम करना होगा. यात्रा के दौरान चिराग पासवान जीके समक्ष सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों को आभार तथा आज लोजपा का सदस्यता ग्रहण करनेवाले को स्वागत करते हैँ.यात्रा को सफल बनाने मे अहम भूमिका निभाने वाले विधानसभा प्रतियाशी-डा०रंजीत कुमार, ममता कुमारी, नरेश प्रसाद, रामकेश्वर प्रसाद, मंजू देवी, ई०रमेश कुमार, जिला पदाधिकारी-प्रो०रणविजय यादव, अरुण बिन्द,राजकुमार संतोषी, निरज यादव,नन्दलाल पासवान, ईश्वर सिंह,
अवधेश पासवान,कृष्ण पासवान, विनोद पासवान, राजेश पासवान, संजित पासवान, अनिल पासवान, श्रवण मिस्त्री, विपत पासवान, जयप्रकाश पासवान.
प्रखंड अध्यक्ष-राजनन्दन पासवान,शशि कपूर, हंस पासवान, भूषण प्र०सिंह, सुधीर यादव, भूषण पासवान, रामनन्दन पासवान, योगेंद्र पासवान, संजित कुमार, मुकेश कुमार, प्रभात कुमार, संतोष सिंह, बटोरन पासवान, रमेश कुमार, कपिल पासवान, रामप्रवेश पासवान इत्यादि कार्यकर्ता को लोजपा सुप्रीमो ने तहेदिल से धन्यवाद दिया है.आज कि बैठक में लोजपा सुप्रीमो चिराग पासवान, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी जीके निर्देश पर आहुत कि गई हे.बैठक के माध्यम से बिहार मे गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ, लड़ाई लड़ने के लिए डा०भीमराव अंबेडकर के बनाए गए संविधान को हथियार बनाकर, गरीबो के सम्मान की हिफाजत करने को तैयार रहना है. बिहार की वेलगाम सरकार कानून का राग अलाप कर नित्य दिन कानून का धज्जियाँ उड़ाने मे मदहोश है.
संगठन को धारदार बनाकर इस मदहोश सरकार के खिलाफ लड़ाई लड़ना होगा. उसके लिये सभी प्रकोष्ठ का गठन एवं जिला कमिटी का आज विस्तार किया गया है. जिसमे नालंदा जिला लोजपा प्रवक्ता सह मिडिया प्रभारी एवं हिलसा विधान सभा प्रभारी रवि कुमार अजगर,मो०अकिल ,नगर अध्यक्ष बिहार शरीफ,जिला महासचिव दिलिप पासवान,सुनिल मांझी,विशुनदेव यादव जी को बिहार विधानसभा प्रभारी,जनार्दन पाडेय, कृष्ण देव यादव,शंकर कुशवाहा इत्यादि को गुलाब का फूल एवं कलम देकर सम्मानित किया गया है