October 19, 2024

#nalanda : नालंदा के सैनिक स्कूल में उत्साह के साथ मनाया गया 76 वा भारतीय सेना दिवस…. जानिए

 

 

 

 

 

उत्साह के साथ मनाया गया 76 वा भारतीय सेना दिवस साथ ही
अंतर्सदनीय ड्रील प्रतियोगिता में अजातशत्रु सदन बना विजेता… 

 

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : नानंद स्थित सैनिक स्कूल नालंदा में 76 वा भारतीय सेना दिवस धूम-धाम के साथ मनाया गया । इस अवसर पर 38 बिहार बटालियन एन० सी० सी ० के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश बहरी मुख्य अतिथि रहे । कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय परिसर स्थित मुख्य परेड ग्राउंड में प्रात : 11:30 पर मुख्य अतिथि के आगमन के साथ हुआ । मुख्य अतिथि के आगमन पर सैनिक स्कूल नालंदा के प्राचार्य कैप्टेन (भारतीय नौसेना) नवीन कृष्ण चंद्रा ने परम्परागत तरीके से मुख्य अतिथि का स्वागत किया। इस अवसर पर विद्यालय में अंतर-सदनीय ड्रील(परेड) प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें अजातशत्रु सदन विजेता रहा । प्रत्येक वर्ष 15 जनवरी को भारतीय सेना दिवस मनाया जाता है । भारतीय सेना एक पेशेवर सेना है, जो देश की सुरक्षा को लेकर हमेशा प्रतिबद्ध रहती है । ज्ञात हो कि आज ही के दिन जनरल एम करियप्पा ने जनरल फ्रांसिस बुचर से भारतीय सेना की कमान अपने हाथ में ली थी । यह भारतीय सेना के लिए एक बहुत ही ख़ास क्षण था। इसी दिन देश की सेना का नेतृत्व पहली बार किसी भारतीय के हाथ पंहुचा था । सैनिक स्कूल नालंदा के चार सदनों क्रमश: अजातशत्रु, अशोक , महावीर एवं सिद्धार्थ सदन के सैन्य छात्र-छात्राएँ अपने-अपने सदन में टुकड़ीवार आकर्षक परेड (ड्रिल) कर दर्शकों की खूब वाह-वाहियाँ लूटीं । सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर मुख्य अतिथि ने अपने कर-कमलों से अजातशत्रु सदन को विजेता की एवं सैन्य छात्र प्रणव कुमार को सर्वश्रेष्ठ कंटिजेंट कमांडर के लिए उत्कृष्टता प्रमाण-पत्र एवं ट्राफी देकर सम्मानित किया ।

 

 

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय सेना विगत 75 वर्षों में अपनी वीरता राष्ट्र सेवा तथा समर्पण के सर्वश्रेष्ठ मानदंडों पर खरी उतरी है, देश के सीमाओं की सुरक्षा हो या देश में कोई भी बड़ी त्रासदी, भारतीय सेना के जवान हर प्रकार के आपात स्थिति में हर जगह मुस्तैदी के साथ अपना योगदान देते हैं और करोड़ों देशवासियों के मन में विश्वास जगाते हैं कि भारतीय सेना उनके साथ हमेशा उनके साथ खड़ी है । मुख्य अतिथि ने सभी सैन्य छात्र-छात्राओं का आह्वान करते हुए कहा कि देश आपकी प्रतीक्षा कर रहा है । आप उसी जूनून और जज्बे के साथ तैयार होकर भारतीय सशस्त्र सेना में योगदान देने के लिए तैयार हो जाएँ । यह देश आपकी प्रतीक्षा कर रहा है ।

इस अवसर पर विद्यालय के सभी पदस्थापित अधिकारी, शिक्षक, प्रशासनिक कर्मी तथा सभी छात्र-छात्रा
उपस्थित रहे ।

 

 

Other Important News