खबरें टी वी : भारत की आजादी के 75 वां वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है नालंदा जिले में कांग्रेस का तिरंगा यात्रा में कई आजादी के महापुरुषों को दी श्रद्धांजलि… जानिए पूरी ख़बर
भारत की आजादी के 75 वां वर्षगांठ
अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है
नालंदा जिले में कांग्रेस का तिरंगा यात्रा में
कई आजादी के महापुरुषों को दी श्रद्धांजलि…
खबरें टी वी : 9334598481 : ब्यूरो टीम की रिपोर्ट : भारत की आजादी के 75 वां वर्षगांठ
अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इस कड़ी में देश के विभिन्न हिस्सों के साथ बिहार के नालंदा में भी इसका असर देखा जा रहा है. जहां युवा, बच्चे, बुज़ुर्ग अपने हाथों में तिरंगा लेकर देशभक्ति में लीन हैं. इसको लेकर काफ़ी उत्साहित हैं और जश्न का माहौल देखा जा रहा है.
इस अवसर पर बिहार शरीफ मुख्यालय सहित अन्य इलाकों में इसको लेकर विभिन्न संगठन, स्कूली बच्चों एवं सोशल वर्कर और बुद्धिजीवियों के द्वारा शहरी इलाकों में हाथ में तिरंगा लेकर राष्ट्र गान और देशभक्ति गीतों से गूंज उठा है. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस अमृत महोत्सव का उद्देश्य देश की आज़ादी में कुर्बानी देने वाले वीर योद्धाओं को समर्पित है. उन्हें याद कर उनके परिवार को सम्मानित श्रद्धांजलि किया जाएगा. साथ ही बिहार शरीफ के धनेश्वर घाट स्थित राजेंद्र आश्रम से कांग्रेस पार्टी द्वारा आजादी के 75 वा वर्षगाठ के मौके पर रविवार को गौरव यात्रा निकाली गई.
यह यात्रा बिहार शरीफ से निकलकर 20 किलोमीटर की पद यात्रा कर नालंदा स्थित प्राचीन नालंदा विश्व विद्यालय तक जाकर स्व इंद्रा गांधी और राजीव गांधी के प्रतिमा पर माला चढ़ाकर यात्रा की संपति की जाएगी. यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष ने कहा की आज की सरकार तिरंगा पर राजनीत कर रही है……
और बेरोजगारी, महगाई के मुद्दा को भटकाने का काम कर रही पूरा भारत जानता है की कांग्रेसी ने इस तिरंगा के लिए अपने प्राण की आहुति दी है और इस तिरंगा में लिपटकर दुनिया को छोड़ा है…