पुलिस का जवान बना मसीहा
खबरें टी वी व्यरो – ( बिहार दरभंगा की रिपोर्ट )वैसे तो समाज मे लोग पुलिस की छवि को कुछ अलग मानते है,परन्तु पुलिस भी हमारे ही समाज का होता है कुछ पुलिस कर्मियों की बजह से सभी को एक जैसा मान लेना सही नही होता,
आज दरभंगा जंक्शन पर बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस ट्रेन में, ट्रेन से उतर रही महिला की संतुलन बिगड़ जाने से ट्रेन की चपेट में आते आते बच गई ,कारण बना मसीहा के रूप में एक पुलिस कर्मी, आने से पहले वहा पर मौजूद आर पी एफ के एक जवान की ततपरता से बच गई, जैसे ही महिला ट्रेन से उतरने लगी , फिसल कर ट्रैन के अंदर जाने लगी, तुरंत सामने मौजूद एक आरपीएफ के जवान उस महिला को ऊपर की ओर सकुशल खींच लिया , जिस से महिला की जान बच सकी , आरपीएफ जवान की तत्परता की चारो तरफ प्रसंसा हो रही हैं , उसे पुरस्कृत करने की घोषणा की गई है।
लाइव विडिओ खबरे टी वी यूट्यूब पर उपलब्ध ।