October 19, 2024

ख़बरें टी वी : 5 अंतर्राष्ट्रीय जाली नोटों का तस्कर हुआ गिरफ्तार भारत सरकार के अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की चल रही थी साजिश….. जानिए पूरी ख़बर

 

5 अंतर्राष्ट्रीय जाली नोटों का तस्कर हुआ गिरफ्तार भारत सरकार के अर्थव्यवस्था को कमजोर करने की चल रही थी साजिश…..

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : आदित्य की रिपोर्ट : नालंदा के अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर के किला मैदान में पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 5 जाली नोटों के सौदागरों को ₹48,400 जाली नोटों के साथ गिरफ्तार किया है जिनमें 200 और 100 रुपए के नोट शामिल है. जिसके पास से 6 एंड्राइड फोन विभिन्न बैंकों के एटीएम, पैन कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए गए. गिरफ्तार धंधेबाजों से पुलिस पूछताछ कर रही है. जिनमें दो धंधेबाज उत्तर प्रदेश सीतापुर ज़िले का शिवम मिश्रा और दूसरा लखनऊ के इंद्रा नगर का रहने वाला मो. फरहान है,

 

 

और तीन नालंदा के अलग अलग थाना क्षेत्रों का रहने वाला है. धर्मेंद्र कुमार, सहजानंद पांडे और प्रेम रौशन शामिल है. ये सभी अंतर्राष्ट्रीय तस्कर बताए जाते हैं. वहीं, इस संबंध में बताया जाता है कि ये सभी धंधेबाज किला मैदान के दक्षिण की ओर टील्हा से छुपकर लेन देन की बात कर रहे थे. तभी पुलिस अधीक्षक नालंदा अशोक मिश्रा के निर्देश पर राजगीर अनुमंडलीय डीएसपी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गई.

 

 

जिसमें थानाध्यक्ष मुश्ताक अहमद ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 5 तस्कर को गिरफ्तार किया. उसके पास से जाली नोट एवं अन्य दस्तावेज़ बरामद कर गिरफ्तार अपराधियों का इतिहास खंगाला इसके गिरोह के सरगना का भी पुलिस पता लगाने में जुट गई है, साथ ही अन्य फरार तस्करों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी भी चल रही है…

Other Important News