September 16, 2024

ख़बरे टी वी – श्री गुरूतेगबहादुर साहेब जी की 400 वाँ प्रकाश उत्सव, पटना साहिब एवं संगतों के सहयोग से मनाया जा रहा है, मौके पर पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार……. जानिए पूरी खबर

 

Khabre Tv – 9334598481 – रोहित की रिपोर्ट  – श्री गुरूतेगबहादुर साहेब जी की 400 वाँ प्रकाश उत्सव, प्रबंधक कमेटी तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब एवं संगतों के सहयोग से गुरूद्वारा गुरू नानक शीताम कुण्ड में मनाया जा रहा है।

जिसमें गुरू ग्रंथ साहिब जी की छत्रछाया में अखण्ड पाठ आरम्भ हुआ। जिसकी शुरूआत भाई मनजीत सिंह जी, जो ग्रंथी द्वारा अरदास कर शुरू की गई।

इस अवसर पर श्रद्धालु जन उपस्थित थे एवं श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार भी गुरू आर्शीवाद प्राप्त किये एवं लंगर की शुरूआत कर सेवा भूरी वाले बाबा, कशमीर सिंह जी, बाबा सुखविंदर सिंह जी,

बाबा मुरविंदर सिंह जी, गुरूद्वारा बाल लीला साहिब, पटना, लंगरो में मौजूद जथेदार बाबा हरि सिंह, बाबा जगजीत सिंह, सेवादार सुखा सिंह, ग्वालियर, जगदीश सिंह,

काका, नरिंदर, भोल्दी, हरशान सिंह, ईमारतों की सेवा बाबा महिन्दर सिंह जी, यू0के0 सम्मिलित रहे।
कोविड के नियमों का विशेष रूप से ध्यान रखा जा रहा है।