December 4, 2024

ख़बरे टी वी – स्वदेशी हथियार के समर्थक थे, भारत के रक्षा प्रमुख शहीद बिपिन रावत, निष्ठा एवं देश के लिए मर मिटने और कुछ कर गुजरने का जज्बा था….. जानिए पूरी खबर

*स्वदेशी हथियार के समर्थक थे, भारत के रक्षा प्रमुख शहीद बिपिन रावत*

Khabre Tv – 9334598481 – शुभम की रिपोर्ट –  38 बिहार बटालियन एनसीसी बिहार शरीफ नालंदा के प्रांगण में देश के सैनिकों तथा एनसीसी कैडेटों ने मिलकर देश के पूर्व सेना प्रमुख तथा प्रथम रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत को श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम का नेतृत्व करते हुए 38 बिहार बटालियन के सूबेदार मेजर बाबूलाल मल्ही ने कहा कि रक्षा प्रमुख जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 भारतीय सैनिकों का हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मृत्यु होना भारत के लिए बहुत बड़ी क्षति है, जो निकट भविष्य में उसकी पूर्ति नहीं हो सकता।

जनरल बिपिन रावत फौजी परिवार से ताल्लुक रखते थे और उनके खून खून में देश के लिए वफादारी, निष्ठा एवं देश के लिए मर मिटने और कुछ कर गुजरने का जज्बा था। पाकिस्तान और चीन इनके नाम से ही कांपते थे, हाल के दिनों में उन्होंने चाइना और पाकिस्तान दोनों पर नकेल कस दिया था।

भारत रक्षा के क्षेत्र में अस्त्र शस्त्र खरीदे नहीं बल्कि खुद अपने देश में बनाए जाए इसके पक्षधर थे। और इसका प्रबल समर्थक थे भारत सरकार इस दिशा में काफी कार्य भी कर रही है, इस अवसर पर सूबेदार भरत गुरुंग, हवलदार राजेश कुमार, विशाल राणा, प्रकाश के अलावा सभी आर्मी स्टाफ तथा एनसीसी कैडेट उपस्थित है।