October 18, 2024

#nawada : संत जान्स में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 250 बच्चों ने लिया भाग…जानिए

 

 

 

संत जान्स में आयोजित प्रवेश परीक्षा में 250 बच्चों ने लिया भाग…

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 13 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ..ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …
आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें…ई. शिव कुमार, “ई. राज” —9334598481..
आप का दिन मंगलमय हो….

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : 9334598481 : वारिसलीगंज (नवादा):- वारिसलीगंज बाजार के केएन मार्केट स्थित संत जान्स पब्लिक स्कूल में रविवार को नए शैक्षणिक सत्र में बच्चों के नामांकन को ले प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई।प्रवेश परीक्षा के दौरान कुल 250 बच्चे समल्लित हुए । इस संबंध की जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रबंध निर्देशक बिपीन कुमार एवं प्राचार्य संतोष कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि वारिसलीगंज नप के अलावे सुदूर ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों तक आधुनिक शिक्षा को पहुंचाना ही विद्यालय का लक्ष्य है। सीबीएसई से मान्यता प्राप्त इस विद्यालय के सभी शिक्षक बच्चों को खेल खेल में शिक्षित करने की कला जानते हैं। फलतः क्षेत्र के लोगों को अपने बच्चों का भविष्य इस विद्यालय में नजर आता है। प्रवेश परीक्षा के दौरान विद्यालय के निदेशक मंडली के सदस्य सुनील कुमार, मोती कुमार तथा उमेश प्रसाद निगरानी करते देखे गए। बता दें कि संत जान्स पब्लिक स्कूल समय समय पर विभिन्न कल्चरल एवं शिक्षाप्रद कार्यक्रम आयोजित कर बच्चों से निबंध लेखन, पेंटिंग प्रतियोगिता, विज्ञान प्रदर्शनी, नृत्य एवं संगीत प्रतियोगिता आदि के माध्यम से बच्चों के मन मस्तिष्क का सर्वांगीण विकास को ले कार्यक्रम करते रहता है। फलतः क्षेत्र के अविभावक अपने नौनिहालों का भविष्य संवारने को ले उक्त विद्यालय में नामांकन करवाते हैं।

 

 

 

रिपोर्ट : अभय कुमार रंजन