• Sun. Dec 7th, 2025

@bihar: ईसीआरकेयू का 19 वीं वर्किंग कमेटी का बैठक गया जी में संपन्न…

Bykhabretv-raj

Oct 7, 2025

 

 

 

 

 

ईसीआरकेयू का 19 वीं वर्किंग कमेटी का बैठक गया जी में संपन्न…

 

 

 

 

 

 

ख़बरें टी वी : पिछले 15 वर्षो से ख़बर में सर्वश्रेष्ठ.. ख़बरें टी वी ” आप सब की आवाज ” …आप या आपके आसपास की खबरों के लिए हमारे इस नंबर पर खबर को व्हाट्सएप पर शेयर करें… ई. शिव कुमार, “ई. राज” -9334598481.

.. हमारी मुहिम .. नशा मुक्त हर घर .. बच्चे और नवयुवक ड्रग्स छोड़ें .. जीवन बचाएं, जीवन अनमोल है .. नशा करने वाले संगति से बचे ..

… हमारे प्लेटफार्म पर गूगल द्वारा प्रसारित विज्ञापन का हमारे चैनल के द्वारा कोई निजी परामर्श नहीं है, वह स्वतः प्रसारित होता है …

 

 

 

 

 

@ख़बरें Tv : इसीआरकेयू के वर्किंग कमेटी का बैठक गया जी में आज संपन्न हुआ,जिसके मुख्य अतिथि एआईआरएफ के महामंत्री कामरेड शिवगोपाल मिश्रा रहे ‌। मिटींग के शुरूआत में यूनियन का झंडा तोलन किया गया, इसके बाद शहीद वेदी पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस मिटींग में पुरे पूर्व मध्य रेलवे के 53 शाखाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए। मिटींग के प्रारंभ एआईआरएफ के महामंत्री तथा सभी केन्द्रीय पदाधिकारी का स्वागत कर किया गया। इसके बाद दिपक प्रज्वलित कर किया गया। इस मिटींग की अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष डी के पाण्डेय ने किया। अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि वर्तमान में पूर्व मध्य रेलवे के कर्मचारियों की स्थिति बहुत ही खराब है । रेफरेंडम के बाद हो रही पहली बैठक में महामंत्री एस एन पी श्रीवास्तव ने कहा ड्यूटी रोस्टर ,अवास की स्थिति, अस्पताल की स्थिति ठीक नहीं है इन सभी मुद्दों के समाधान हेतु प्रशासन को पत्र देने की बात कही।इस मिटींग को संबोधित करते हुए एआईआरएफ के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने कहा मैं हर हमेशा इसीआरकेयू के साथ हूं, उन्होंने शिध्र ही आठवें वेतन आयोग के कमिटी गठन के बारे में चर्चा की, कर्मचारी हित के मुद्दे पर उन्होंने कर्मचारियों के साथ संवाद किए तथा कर्मचारियों को संतोषजनक जवाब दिए।सडिमका हरनौत के शाखा सचिव पूर्णा नन्द मिश्र ने सभा को संबोधित करते हुए स्थानीय तथा रेलवे बोर्ड स्तर के मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि इसीआरकेयू के केन्द्रीय टीम तथा एआईआरएफ द्धारा दिया गया सभी कार्य क्रम किया जाता है। प्रशासन से लगातार कर्मचारी हित से जुड़े मुद्दों को लेकर चर्चा कर समाधान कराया जाता है।हाल ही में हरनौत में आवास के समस्या का समाधान हेतु पत्र दिया गया था जिसका समाधान किया गया। हरनौत से धनबाद पांच स्टाफ जिसमें संयुक्त सचिव मुकेश कुमार को भी प्रशासनिक स्थांतरण कर दिया गया है उन्होंने हरनौत यथाशीघ्र वापस किया जाए। इसीआरकेयू के मांग पर धनबाद से कुछ पद हरनौत स्थांतरित हुआ है जिसमें उन कर्मचारियों को हरनौत वापस किया जाए। एआईआरएफ के महामंत्री से उन्होंने आग्रह किया कारखाना कर्मियों को ड्रेस अलाउंस देने हेतु ड्रेस कोड में डाला जाए, इंसेंटिव लागू करवाया जाए साथ ही साथ बरिष्ठ टेक्नीशियन के उपर भी पदोन्नति का चैनल बना रहे ताकि सभी कर्मचारियों को पदोन्नति का लाभ मिल सके, इसके अतिरिक्त भी कई मुद्दों पर चर्चा किया।इस सभा को सभी मंडलों के पदाधिकारियों ने अपनी बात रखी।इस अवसर पर एस एस डी मिश्र,मों ज्याउदीन, मिथलेश कुमार, मुकेश कुमार,बब्लू कुमार, ओमप्रकाश, रंजीत कुमार,विजय कुमार, मनोज कुमार, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।